National
Rolls-Royce Phantom Car Accident : कुबेर ग्रुप के एमडी से पुलिस ने पूछताछ के लिए समन जारी

New dehli Xpressway
Accident news : हरियाणा के नूंह में मंगलवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर विकास मालू और उनकी 12 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस फैंटम कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में कई सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले हैं। मालू भी तेज रफ्तार रोल्स-रॉयस कार में सवार तीन लोगों में शामिल थे। उनकी कार ने नूंह में एक्सप्रेसवे पर एक तेल टैंकर को टक्कर मार दी थी। तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस दुर्घटना में टैंकर में सवार तीन लोगों में से दो लोगों, ड्राइवर और उसके सहायक की मौत हो गई। टैंकर में जीवित बचे व्यक्ति का इलाज चल रहा है। कुबेर ग्रुप के एमडी विकास मालू पर कार्रवाई को लेकर आखिरकार अब हरियाणा पुलिस जागी है और उसने उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया है। विकास मालू के खिलाफ एक्सप्रेस वे पर चलने वाले लोग भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मालू की तेज रफ्तार कार ने 22 अगस्त को टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो लोगों को मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने एफआईआर में आरोपी के तौर पर किसी का नाम नहीं लिखा है। नूंह पुलिस ने इस सड़क हादसे के पांच दिन बाद विवादित कारोबारी और कुबेर ग्रुप के एमडी विकास मालू को पूछताछ के लिए बुलाया है। उनको भेजे गए समन में कहा गया है कि अस्पताल से जैसे ही उनको छुट्टी मिले वे पूछताछ और जांच में शामिल हों। विकास मालू गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती हैं। विकास मालू 22 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सेहत को लेकर अस्पताल से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। ऐसे में अस्पताल से उन्हें कब छुट्टी मिलेगी और वे कब जांच में शामिल होंगे, इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है। एक्सप्रेसवे पर 22 अगस्त को करीब 11:30 बजे विकास मालू की तेज रफ्तार रोल्स रॉयस फैंटम कार ने यूटर्न ले रहे एक टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी थी। कार में आग लगने के पहले ही विकास मालू को उनके बाउंसर काफिले की दूसरी गाड़ियों में अस्पताल ले गए थे। जबकि हादसे में टैंकर के चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई थी और एक शख्स घायल हो गया था।