भोपाल के ओडीएफ प्लस मॉडल का सीईओ. ऋतुराज ने किया नई दिल्ली में प्रस्तुतीकरण

भोपाल । जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में ग्रामीण स्वच्छता विषय पर केंद्रित रूरल वॉश पार्टनर्स फोरम के नेशनल कॉन्फ्रेंस में भोपाल के ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल का प्रस्तुतीकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ऋतुराज द्वारा किया गया।
श्री सिंह ने भोपाल जिले के वेस्ट जोन में प्रथम आने की तैयारियों, रणनीति एवं नवाचारों के माध्यम से क्रियान्वयन की प्रकिया के संबंध में ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल की उपलब्धि का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने कॉन्फ्रेंस में विभिन्न प्रदेशों से आये अधिकारियों के साथ ग्रामीण स्वच्छता की थीम पर आधारित विषय पर अपने अनुभव साझा किए गए।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत, भोपाल को स्वच्छ भारतमिशन-ग्रामीण अंतर्गत निर्धारित मापदंडों के तहत ग्रामों में अपशिष्टों का उचित प्रबंधन, गंदे जल का व्यवस्थित निपटान एवं विशेष रूप से दृश्य स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु 5 स्टार रेटिंग से नामांकित किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में भी भोपाल जिला पंचायत को वेस्ट जोन में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
स्वच्छता में शहरों से आगे निकले गाँव
ग्रामों में कचरा गाड़ी के माध्यम से निरंतर डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर सेग्रीगेशन शेड का निर्माण कर प्राप्त होने वाले कचरे का पृथक्कीकरण कर एम.आर.एफ. सेंटर के माध्यम से विधिवत प्रसंस्कृत कर सड़क निर्माण हेतु उपयोगी पदार्थ के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। विभिन्न नवाचारों के माध्यम से तथा ग्राम पंचायत स्तर पर फ्लाइंग स्क्वाड दल का गठन कर स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है, आज गाँव स्वच्छता में शहर से भी आगे है।
ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल में हुई अनेक गतिविधियां
जी.पी.एस. सिस्टम से कचरा गाड़ियों की मॉनिटरिंग, ऍप्लिकेशन बेस्ड सिस्टम से कचरे की डेटा एंट्री, जिला स्तरीय स्मार्ट कमाण्ड सेंटर से कार्यों का सुपर वीजन करना । ग्राम पंचायतों के लिए फ्लाइंग स्क्वाड दल का गठन कर जन जागरूकता के माध्यम से दृश्य स्वच्छता की सुनिश्चित किया गया है।