Madhya Pradesh

revenue employee news : 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे प्रदेश के पटवारी

आज प्रदेशभर के पटवारी जुटेंगे, तिरंगा यात्रा निकालेंगे
Bhopal revenue employee news : पिछले 3 दिन से अवकाश पर आज प्रदेश के लगभग 19 हजार पटवारी शनिवार को एकत्रित हुए। वे यहां अटल परसे तिरंगा यात्रा निकालेंगे। उसके बाद भी अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रदेशभर के पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ केप्रदेश अध्यक्ष बघेल ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण 21 अगस्त से पटवारियों ने ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार किया था। दूसरे चरण में 23 से 25 अगस्त तक 3 दिन तक सामूहिक अवकाश पर रहे। अब आज भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली गई । इस यात्रा के बाद भी सरकार मांगों का निराकरण नहीं करती है तो तृतीय चरण में 28 अगस्त से हड़ताल पर चले जाएंगे।
इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
मध्यप्रदेश में पटवारियों को वर्ष 1998 में निर्धारित किए गए वेतनमान के अनुसार ही वर्तमान वर्ष 2023 में वेतन दिया जा रहा है। विगत 25 वर्ष में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई है, जबकि पटवारियों से पूरे सेवाकाल में कार्य लेने वाले राजस्व विभाग एवं उसकी पद स्थापना वाले भू-अभिलेख विभाग के सभी पदोन्नत पदों (राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख) के वेतनमान में कई बार वृद्धि की गई। पटवारी वेतनमान पे ग्रेड 2800 के लिए वर्ष 2007 पटवारी महाअधिवेशन सनावद में घोषणा की गई थी। राजस्व मंत्री ने 2800 पे-ग्रेड किए जाने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हो पाया है। समयमान की वेतन विसंगति को सुधारा जाए, पदोन्नति दी जाए, क्रमश: आरआई, नायब तहसीलदार और तहसीलदार, गृह भाड़ा और यात्रा भत्ते संबधी अन्य भत्ते बढ़ाए जाए।

Related Articles

Back to top button