
प्रधानमंत्री श्री मोदी के गुना आगमन की तैयारियों से पूर्व कार्यकर्ताओं को बांटी जिम्मेदारीयां
गुना। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की दृष्टि से 8 नवंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का दशहरा मैदान गुना में आगमन हो रहा। उनके आगमन पर भाजपा जनों का उत्साह देखने लायक है और गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिलों से हजारों की संख्या में उनकी विशाल आमसभा में सम्मिलित होने उत्साहित हे। तीनो जिलों में उनके आगमन को लेकर जिला अध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंप कर आमसभा को सफल बनाने का आग्रह किया। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले के 10 विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में 8 नवंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी विशाल आमसभा को संबोधित कर प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने जनता से आग्रह करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के गुना आगमन से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार सहित वरिष्ठ भाजपा जनों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर छोटी छोटी बैठक कर हर वार्ड और प्रत्येक विधानसभा एवं सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं को कार्य का विभाजन कर सभा स्थल तक लाने की व्यवस्था सौंपी गई। साथ ही कार्यकर्ताओं एवं जिलेवासियों से प्रधानमंत्री श्री मोदी की सभा में सम्मिलित होने पीले चावल देकर आग्रह किया जा रहा है। बता दे की प्रधानमंत्री श्री मोदी की विशाल आमसभा को सुनने को तीनों जिलों से लगभग 1 लाख से अधिक की संख्या में जनता का आने का अनुमान लगाया जा रहा है।