आर ई एस विभाग की बैठक में सदस्यों का हंगामा के कारण स्थगित,

भोपाल । जिला पंचायत कार्यालय में सोमवार 17 जुलाई 2023 को आर ई एस विभाग की बैठक कार्यपालन यांत्रि राजेश श्रीवास्तव के ऑफिस में जिला पंचायत सभापति देव कुमार अनिल हाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 2 विभागों के अधिकारी उपस्थित थे बाकी विभागों के अधिकारी के नहीं आने के कारण सभापति देव कुवर अनिल हाड़ा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए राजेश श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि जो भी अधिकारी उपस्थित नहीं हुए उनको नोटिस भेजो और अगली बैठक 26 जुलाई को जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित करो।
सदस्यों ने चिल्ला चोट करते हुए उपयंत्री राजेश श्रीवास्तव को घेरते हुए मोर्चा खोल दिया, सदस्यों ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत के 1 वर्ष के कार्यकाल के अंदर एक ही बैठक हुई है ग्रामीण क्षेत्रों में घटिया निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है इसका सबूत हम देते हैं, सदस्यों ने आरोप लगाया कि कार्य की पीएस में हो रहा है भारी भ्रष्टाचार अधिकारी ले रहे हैं मजे, सदस्य विजया विनोद राजोरिया ने कहा कि 15 जून के बाद मिट्टी का कार्य नहीं होता है इसमें भी बहुत बड़ा खेल चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण में गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में चलना दूभर हो रहा है ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और अधिकारी एसी कमरे में बैठकर मस्त हैं।
राजेश श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री ने सदस्यों को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन सभापति के साथ सदस्य गण बैठक से उठकर चले गए। जाते जाते सभापति के साथ सदस्यों ने कहा कि अगली बैठक में सभी विभागों के अधिकारी पिछले पंचवर्षीय योजना के समय के कार्य और अभी जो चल रहे उन कारों की संपूर्ण जानकारी लेकर बैठक में आए। जिस विभाग के अधिकारी नहीं आएंगे उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से मोहन सिंह जाट उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोपाल। सभापति देव कुवर अनिल हाडा,सदस्य रश्मि अवनीश भार्गव, विजया विनोद राजोरिया, चंद्रेश सुरेश राजपूत, विक्रम बालेश्वर एवं विभाग प्रधानमंत्री सड़क योजना, पीआईयू, शिक्षा, डब्ल्यू आर डी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।