जल्द शुरू होगा लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का नवनीकरण, आज किया जाएगा भूमिपूजन

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद शंकर लालवानी द्वारा की जाने वाली है। इसके अलावा बाणगंगा की तरफ भी स्टेशन भवन बनाने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि अभी लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को पूरा नया रूप दिया जा रहा है। यहां वेटिंग हॉल, टिकट घर समेत सभी आवश्यक सुविधाएं यात्रियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है। आपको बता दे, इस रेलवे स्टेशन के नवनीकरण को लेकर पहले सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। उसके बाद इसका सर्वे किया गया। वहीं अब निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।
इसको लेकर सांसद द्वारा जानकरी देते हुए बताया गया कि आधुनिक स्टेशन के तौर पर लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन बना कर तैयार किया जाएगा। इसमें यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप का कम तेजी से करवाया जा रहा है। इसी के तहत इंदौर का मुख्य रेलवे स्टेशन,नेहरु पार्क स्टेशन और लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का काम भी करवाया जा रहा हैं।