Featured

रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी आधारशिला रखी जाने के बाद 15 वर्षों का सफर पूरा किया

चेन्‍नई स्थित मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट ने 2.5 मिलियन से अधिक वाहनों के निर्माण समेत अन्‍य कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं

 108 से अधिक मंजिलों तक 1.15 मिलियन वाहनों का निर्यात कर स्‍थानीय अर्थव्‍यवस्‍था में दिया शानदार योगदान

2045 कार्बन न्‍यूट्रलिटी लक्ष्‍य की तरफ बढ़ते हुए सस्‍टेनेबल परिचालनों के प्रति जतायी प्रतिबद्धता

  स्‍थानीय समुदायों को सहयोग देने वाले सीएसआर प्रयासों ने 100,000 लोगों तक पहुंच बनायी

चेन्‍नई । चेन्‍नई के उपनगरीय इलाके ओरागदम में तेजी से विकसित हो रहे ऑटोमोटिव क्‍लस्‍टर में 26 अगस्‍त, 2008 को रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) की आधारशिला रखी गई थी। आज 15 वर्षों के बाद रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने खुद को अग्रणी ऑटोमोटिव निर्माता के रूप में स्‍थापित कर लिया है और इस प्‍लांट में अब तक घरेलू तथा निर्यात बाजारों के लिए 2.5 म‍िलियन रेनॉ एवं निसान कारों का निर्माण किया जा चुका है। अगले कुछ वर्षों में, दो ईवी समेत छह नए मॉडलों को पेश करने की तैयारी के साथ प्‍लांट आने वाले समय में रोमांचकारी सफर के लिए तैयार है।

 

कीर्ति प्रकाश, प्रबंध निदेशक, रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आरएनएआईपीएल) का कहना है, ”आरएनएआईपीएल के 15 वर्षों के सफर का जश्‍न मनाते हुए, हमें इन वर्षों में अपने शानदार विकास पर गर्व है। इस दौरान हमने वाहन निर्माण के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍टता के साथ-साथ अपने ग्राहकों के लिए मूल्‍यवर्धन करने के साथ-साथ स्‍थानीय अर्थव्‍यवस्‍था में योगदान किया है। हम भारत समेत विदेशों में अपने ग्राहकों के लिए निसान और रेनॉ के शानदार उत्‍पादों को उपलब्‍ध कराने के अलावा पर्यावरण पर अपने परिचालनों का प्रभाव कम करने और अपने स्‍थानीय समुदायों के सस्‍टेनेबल विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

 

 

आरएनएआईपीएल के 15 वर्षों के 15 उल्‍लेखनीय मुकाम:

1.      आरएनएआईपीएल दुनियाभर में रेनॉ निसान गठबंधन का पहला समर्पित एलायंस मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट है।

2.      2008 में आधारशिला रखी जाने के बाद मई 2010 में पहली कार के निर्माण तक, आरएनएआईपीएल की मैन्‍यूफैक्‍चरिंग सुविधाओं का निर्माण और उन्‍हें चालू करने का काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया।

3.      आरएनएआईपीएल द्वारा निर्मित पहली कार निसान माइक्रा थी।

4.      आरएनएआईपीएल ने परिचालन शुरू होने के पहले साल में ही पहले 100,000 वाहनों का निर्माण किया।

5.      आरएनएआईपीएल ने प्रोडक्‍शन शुरू होने के बाद औसतन हर तीन मिनट में एक कार बनायी है।

6.      आरएनएआईपीएल ने रेनॉ और निसान कारों के 20 मॉडलों का निर्माण किया है।

7.      सितंबर 2013 तक, आरएनएआईपीएल द्वारा 5 लाख से अधिक वाहनों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। जनवरी 2016 में 1 मिलियन की उपलब्धि हासिल की गई।

8.      जुलाई 2023 तक, आरएनएआईपीएल द्वारा 2.5 मिलियन कारों का निर्माण किया गया।

9.      भारत में रेनॉ निसान एलायंस द्वारा 600 मिलियन डॉलर के निवेश के तहत्, आरएनएआईपीएल दो ईवी समेत कारों के छह नए मॉडल तैयार करेगा।

10.  कारों के निर्माण के लिए कामराजार पोर्ट (पूर्व में एन्‍नोर बंदरगाह) का इस्‍तेमाल करने वाला आरएनएआईपीएल पहला वाहन निर्माता है।

11.  प्‍लांट से अब तक 1.15 मिलियन कारें 108 से अधिक देशों को निर्यात की गई हैं।

12.  आरएनएआईपीएल 2045 तक कार्बन न्‍यूट्रल बन जाएगा।

13.  आरएनएआईपीएल द्वारा अपनी मौजूदा ऊर्जा जरूरत का 60% अक्षय ऊर्जा स्रोतों से आता है।

14.  आरएनएआईपीएल अपनी 85% पानी की जरूरत को वर्षा जल संचयन से प्राप्‍त करता है 2030 तक वॉटर-पॉज़‍िटिव बनने के लक्ष्‍य की ओर बढ़ रहा है।

15.  आरएनएआईपीएल के कार्पोरेट सोशल रिस्‍पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) प्रोजेक्‍ट्स ने स्‍थानीय समुदायों के स्‍तर पर 100,000 से अधिक लोगों के जीवन का स्‍पर्श किया है। 

Related Articles

Back to top button