रिलीज हुआ जवान का प्रीव्यू थीम

Jawan Prevue Theme Release: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने को तैयार हैं। फिल्म के प्रीव्यू वीडियो (Jawan Preview Video) के बाद अब जवान के थीम सॉन्ग का प्रीव्यू (Jawan Prevue Theme) रिलीज किया गया है।
‘जवान’ थीम सॉन्ग का प्रीव्यू वीडियो (Jawan Prevue Theme Release)
पठान (Pathaan) की बंपर सक्सेस के बाद अब किंग खान ‘जवान’ (Jawan) के साथ पर्दे पर उतर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू वीडियो रिलीज किया गया जिसमें शाहरुख के एक से बढ़कर एक अवतार देखने को मिले। हीरो से लेकर विलेन के किरदार तक, शाहरुख ने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। दरअसल ये पहली बार है जब उन्हें इतने सारे अलग-अलग लुक में देखा गया। उसका हाइप अभी कम भी नहीं पड़ा था कि फिल्म के थीम सॉन्ग का प्रीव्यू (Jawan Prevue Theme) वीडियो रिलीज कर दिया गया है।
शाहरुख ने पोस्ट पर लुटाया प्यार
थीम सॉन्ग का प्रीव्यू वीडियो देख खुद शाहरुख खान भी अपने आप को रोक नहीं पाए और एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट कर दिया जिसकी चर्चा है। दरअसल इस थीम को रैपर राजा कुमारी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस थीम का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। वहीं राजा कुमारी ने इस थीम में रैप को अपनी आवाज दी है। अब इस पर अपना रिएक्शन देते हुए किंग खान ने राजा कुमारी पर ढेर सारा प्यार लुटाया है।
7 जुलाई को होगी रिलीज
बात करें जवान की तो शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आपको बताते चले कि शाहरुख खान की ये फिल्म 7 7 सितंबर, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।