Uncategorized

भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती रैली का आयोजन 20 अगस्त से

भोपाल । सेना भर्ती कार्यालय द्वारा 20 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक लाल परेड मैदान, भोपाल में मध्य प्रदेश के 09 जिलों भोपाल, बैतूल, छिंदवाडा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ, सिहोर और विदिशा के पुरुष उम्मीदवारों के लिए (अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/ अग्निवीर स्टोर कीपर व अग्निवीर ट्रेड्समैन) भर्ती रैली का आयोजन होगा एवं मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के सिपाही फार्मा और सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक व सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा की भी सेना भर्ती रैली का आयोजन साथ में किया जा रहा है।

20 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क / अग्निवीर स्टोर कीपर, अग्निवीर ट्रेड्समैन तथा 26 अगस्त 2023 को सिपाही फार्मा और सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक व सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा की रैली का आयोजन होगा । सेना द्वारा अप्रैल 2023 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था। ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता सहित और अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनकी ई-मेल पर भेजा जा चुका है। रैली भर्ती में शमिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि के 1 (एक) दिन पहले विश्राम स्थली में रात्रि 11 बजे रात को प्रवेश दिया जाएगा. इन अभ्यर्थियों की दौड़ रात्रि 1 बजे प्रारंभ होगी भर्ती में हिस्सा लेने के लिए एडमिट कार्ड व सभी दस्तावेज रैली अधिसूचना के अनुसार और साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर भी लेकर आना अनिवार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button