Uncategorized

कटनी : स्लीमनाबाद के ग्रेस मिशन स्कूल की होगी मान्यता रद्द

कटनी । तहसील मुख्यालय स्लीमनाबाद मैं संचालित ग्रेस मिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल की अब मान्यता रद्द होगी। मान्यता रद्द करने बहोरीबंद एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है। – निरीक्षण मैं मिली थी मनमाने तरीके से संचालन की प्रक्रिया एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि स्लीमनाबाद मैं संचालित ग्रेस मिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल की शिकायते प्राप्त हो रही थी।जिस पर स्कूल का निरीक्षण स्लीमनाबाद तहसीलदार शशांक दुबे के साथ किया गया। जहां निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि ग्रेस मिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल एमपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त है।लेकिन स्कूल प्रबंधन के द्वारा शासकीय पुस्तको के अलावा निजी बुक भी पाठ्यक्रम मैं शामिल किया गया है। साथ ही वाहनों के फिटनेस दस्तावेज तो है लेकिन बिगड़े हुए वाहनों से विद्यार्थियों को स्कूल लाया जाता है जो दुर्घटना को अंदेशा देते है।

स्कूल मे अग्नि सुरक्षा के लिए अग्निशामक यंत्र -21 तो लगाए गए है लेकिन अग्निशामक यंत्र चलाना किसी को नही आता है। साथ ही ग्रेस मिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन के द्वारा निर्धारित की गई पुस्तके स्लीमनाबाद मैं मात्र दो-तीन दुकानदारों को ठेका मैं उपलब्ध कराया गया है।जिससे मनमाने दामो मैं दुकानदार विक्रय कर रहे है।कापियाँ लेने पर ही पुस्तके दी जाती है। एसडीएम ने बताया कि ग्रेस मिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल स्लीमनाबाद शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के विरुद्ध संचालन करते पाया गया।जिस पर मान्यता निरस्त करने कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button