Featured
सगे पिता ने 13 साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार
सगे पिता ने 13 साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार
भोपाल । राजधानी भोपाल में रिशतो को कलंकित किये जाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। शहर के बैरागढ़ थाना इलाके में सगे पिता ने अपनी 13 साल की नबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बना डाला। कलयूगी पिता करीब छह महीने से बेटी की आबरु लूट रहा था। बाद मे जब पत्नी को इसकी जानकारी लगी तब मामला पुलिस तक पहुंचा।
थाना पुलिस के अनुसार इलाके के सजंय नगर में रहने वाला कलयूगी पिता अजय ( परिवर्तित नाम ) अपनी पत्नी, मॉ और 13 साल की बेटी के साथ रहता है। किशोरी ने स्कूल की पढ़ाई छोड़ने के बाद घर पर ही रहकर अपनी बीमार मां की देखभाल करती है। उसका पिता मजदूरी करता है और शराब पीने की लत है। बताया गया है कि कुछ महीने पहले नाबालिग की मां गर्भवती होने के कारण तीन सप्ताह तक सुल्तानिया जनाना अस्पताल में भर्ती थी। बच्चे को जन्म देने के बाद फिलहाल वह घर पर बेड रेस्ट पर है। आरोप है, कि छह माह पहले मां के हॉस्पिटल में रहने के दौरान 17 फरवरी की रात उसकी नानी भी मॉ की देखभाल के लिये उसके पास हॉस्पिटल में रुकी थी। आरोपी नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी बेटी को धमकाते हुए जर्बदस्ती उससे शारीरिक संबंध बना डाले। बाद में पिता ने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर उसके साथ ही उसकी मां, नानी, और भाई को जान से मारने की धमकी दी। पिता की धमकी के डर से नाबालिग ने किसी को भी उसकी करतूत के बारे में नहीं बताया। इसके बाद आरोपी कई दिनो तक लगातार बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। बीती 3 सिंतबर को परिवार के सभी लोग नीचे बिस्तर लगा कर सो रहे थे, रात करीब 1 बजे एक बार फिर हैवान बना पास में सो रही बेटी के साथ शरीर पर हाथ फेरते हुए अश्लील हरकतें करने लगा। डर के कारण नाबालिग की चीख निकल गई, जिससे उसकी मॉ की नींद खुल गई थी। अगले दिन बेटी को गुमसुम देख जब मॉ ने उससे पूछताछ की तब बेटी ने रोते हुए पिता की सारी करतूत उसे बता दी। इसके बाद मॉ बेटी को लेकर थाने पहुंची जहॉ पुलिस ने कलयूगी पिता अजय ( परिवर्तित नाम ) के खिलाफ बलात्कार, दैहिक शोषण, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला कायम कर उसकी प्रकरण दर्ज कर उसे इलाके के रेल्वे स्टेशन रोड से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह शहर छोड़कर भागने की फिराक में था।