Featured

RBI governor policy news : हम बंद कमरे में पॉलिसी बनाते है लेकिन मैदान की पूरी जानकारी रखते हैं: आरबीआई गवर्नर

 

हमें अलर्ट रहने की जरूरत है, ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना है

Indore RBI governor news :  देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणू जैन की अध्यक्षता में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया और उनके सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम के आयोजन में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के साथ एआईजीजीपीए भोपाल, आईआईएम इंदौर और आईआईटी इंदौर भी भागीदारी रही। अपने संबोधन में दास ने कहा कि आप लोगों से मिलने का कारण यह है कि आप जान पाएंगे पॉलिसी बनाते समय कैसे सोचा जाता है। कैसे डिसीजन लिए जाते हैं। हम भी कोशिश करते हैं कि ग्राउंड रियलिटी के बारे में समझ के जमीनी लोगों के लिए पॉलिसी बनाई जा सके। बंद कमरे में पॉलिसी जरूर बनती है लेकिन इसके लिए मैदान पर काफी रिसर्च होता है लोगों से चर्चा होती है, विषय विशेषज्ञों से चर्चा होती है और मैदानी जानकारी जुटाई जाती है, आखिर नीतियां उन्हीं के लिए बनती है। उन्होंने महंगाई बढ़ने को लेकर साफ कहा कि अगस्त में टमाटर के भाव 200 गुना तक बढ़ गए थे, जिसके चलते महंगाई दर अधिक थी। उन्होंने टीओपी थ्यौरी बताते हुए कहा कि टॉप यानी टोमेटो, ओनियन और पोटेटो के दामों के घटने-बढ़ने से महंगाई दर पर खासा असर होता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत बहुत अच्छा कर रहा है। जी-20 समिट नई दिल्ली में होने वाली है। एक्सपर्ट्स कह चुके हैं कि ये दशक भारत का है। इंडिया न्यू ग्रोथ इंजन ऑफ वर्ल्ड है। वहीं वैश्विक स्तर पर हो रहे आर्थिक असंतुलन पर गवर्नर ने राहत जताते हुए कहा कि इंडिया पर अब अमेरिकी बैंकों के दिवालियापन का कोई असर नहीं हुआ। कुछ सालों पहले इस तरह की चीजों का हमारे बैंकिंग सिस्टम पर निगेटिव असर होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता। बैंकों ने बीते सालों में बेस्ट रिजल्ट दिए हैं। एनपीए भी कम हुआ है। हमें अलर्ट रहने की जरूरत है। ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए। उन्होंने महंगाई पर कहा कि इकोनॉमिक स्टेबिलिटी के बारे में बात करेंगे तो महंगाई दर अगस्त में 7.4 प्रतिशत रही। यह सब्जियों के दाम के कारण बढ़ी। टमाटर के भाव 200 गुना बढ़ गए थे। मौसम की वजह से सब्जियों के दाम बढ़े लेकिन पहले कि तुलना में महंगाई अब कंट्रोल में है। सब्जियों में खासकर टमाटर के भाव गिरे हैं। टमाटर सही दाम में सभी को उपलब्ध हो सकें, इस पर सरकार का खास ध्यान है। बासमती चावल उपलब्ध के लिए भी एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई। अगस्त की महंगाई दर ऊपर रही, लेकिन सितंबर में महंगाई दर कम रहे, इस पर सरकार का जोर है। आयोजन में आईआईएम और आईआईटी के डायरेक्टर सहित शहर की कई अन्य प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुई वहीं इस दौरान मध्य प्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button