Madhya Pradesh

rape case against policeman : पूलिसकर्मी ने एफबी पर फ्रैंडशिप के बाद युवती से की सगाई, फिर कई महीनो तक लूटी आबरु

भोपाल । शहर की कमलानगर पुलिस ने बैतूल की रहने वाली युवती की शिकायत पर पुलिसकर्मी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। दोनो के बीच एफबी पर फ्रैंडशिप हुई और मामला प्रैम-प्रसंग के बाद शादी तक पहुंच गया। दोनो के परिवार वालो ने उनकी शादी तय कर दी। इसके बाद पुलसिकर्मी ने युवती से साथ शारीरिक संबध बना डाले। बीते दिनो आरोपी ने यूवती से शादी करने से इंकार कर दिया जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस के अनुसार बैतूल की रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती साल 2020 में पुलिस विभाग में रेडियो शाखा में एएसआईएम के पद पर पदस्थ सुभांश चौबे नाम के युवक से हुई थी। उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी और जल्द ही बीच प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। इसके बाद अगस्त 2020 में सुभाष बैतूल में युवती घर गया और शादी की बात की। रिश्ता पसंद आने पर युवती के परिवार वालो ने भी सुभाष के घर जाकर सगाई करते हुए दोनो की शादी तय कर दी। सगाई के बाद युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए भोपाल आ गई। यहॉ आरोपी एएसआईएम उसे बहाने से अपने शासकीय आवास न्यू रेडियो कॉलोनी, भदभदा ले गया और वहॉ जल्द शादी होने की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। आरोप है की सुभाष कई महीनो तक उसका दैहिक शोषण करता रहा। बीते दिनो आरोपी का व्यवहार पीड़िता के प्रति बदलने लगा और उसने युवती से दुरिया बनानी शुरु कर दी। उसका बदला बर्ताव देख युवती ने उस पर शादी करने का दबाव डाला तब आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने थाने जाकर मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button