Madhya Pradesh

राठौर समाज को शासकीय आवास आवंटित हो : रमेश राठौर

राष्ट्वीर दुर्गादास जी की 385 वी जयंती पर समाज के जरूरतमंदों को बिलपत्र के पौधे, साड़ियां, राखिया बांटी
भोपाल । राठौर क्षत्रिय समाज न्यू भोपाल ने बड़ी संख्या में राष्ट्रवीर दुर्गा दास राठौर की 385 वी जयंती 13 अगस्त पर 1100 सौ क्वार्टर स्थित प्रतिमा स्थल पर दोपहर 1 बजे पहुंचकर न्यू भोपाल, राठौर एकता मंच, एवं राठौर संघ भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में माल्यार्पण किया तथा प्रतिमा स्थल पर एक बिल्व पत्र का पौधा भी लगाया, जरुरत मंद महिलाओं को साड़ियां बांटी, मिष्ठान का वितरण भी किया गया।

न्यू भोपाल राठौर समाज के महामंत्री रमेश राठौर ने बताया कि इस बार राष्ट्र वीर दुर्गादास जयंती पर भोपाल की तीनों इकाईयो के अनूप राठौर, मुकेश राठौर, प्रेम नारायण राठौर और कमलेश राठौर की अध्यक्षता में, कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

तीनों इकाइयों के अध्यक्षों ने राठौर समाज के लोगो को देश रक्षा और स्वच्छता और पर्यावरण के साथ प्रकृती को बचाने की शपथ ली ।

कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भोपाल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अनिल अग्रवाल लिली, बीडीए उपाध्यक्ष सुनील पांडे, भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान, भाजपा के संगठन मंत्री राहुल कोठारी भोपाल शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप मोनू सक्सेना आदि ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रीतिमा पर मल्यार्पण किया तथा उपस्थित राठौर समाज के लोगो को दुर्गादास जयंती की बधाई दी। राठौर क्षत्रिय समाज न्यू भोपाल के अध्यक्ष अनूप राठौर तथा महामंत्री रमेश राठौर ने जन प्रतिनिधियों अनिल अग्रवाल लिली तथा किशन सूर्यवंशी , सुरजीत सिंह चौहान को ज्ञापन देकर मांग की कि भोपाल शहर में सभी समाजों के पास भवन हैं जिनको मध्य प्रदेश सरकार ने भूखंड आवंटित किए हैं या उनके पास शासकीय आवास है । लेकिन राठौर समाज जिसकी भोपाल शहर में 20 से 25 हजार परिवारों की संख्या है उनको मध्य प्रदेश सरकार ने अभी तक कोई भूखंड या शासकीय भवन आवंटित नहीं किया जिससे राठौर समाज के होने वाले मांगलिक कार्यक्रम में असुविधा का सामना करना पड़ता है इसलिए राठौर क्षत्रिय समाज भोपाल को एक शासकीय आवास अथवा एक भूखंड आवंटित किया जाए जिससे कि राठौर समाज वहां एक धर्मशाला बना सके आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ मार्गदर्शक भरत राठौर, रघुनंदन राठौर ,नंद किशोर राठौर , पूर्व पार्षद विष्णु राठौर, श्रीमती वीणा राठौर , कमलेश राठौर , अरविन्द राठौर , एस.एस. राठौर, सी के राठौर , महेन्द्र राठौर , सुरेन्द्र राठौर , आर एन राठौर , (संजय ) सोनू राठौर , गोपाल राठौर , बहादूर राठौर , बंटी राठौर, शिवम राठौर , अजय राठौर , जी एल राठौर, प्रमोद राठौर , बी एल राठौर, रघुनंदन राठौर, दिलीप राठौर, सुनील राठौर, राजीव राठौर, जीतू राठौर, कमलेश राठौर,प्रेम नारायण राठौर, नरेंद्र राठौर, आधार सिंह राठौर, राजेंद्र राठौर, मुनेश राठौर, अरविंद राठौर,मुकेश राठौर, संख्या में राठौर बंधु उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button