Uncategorized

Rakshabandhan festival: खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य सामग्री के नमूने लिए

Bhopal foods department news : रक्षाबंधन पर्व को दृष्टिगत कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मिष्ठान्न निर्माता एवं विक्रेता प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण शुक्रवार को शहर के अलग अलग क्षेत्रों किया गया । जिमें जे. के. रोड स्थित क्वालिटी स्वीट्स से मावा, खोपरा बर्फी और केक, अमृत कॉम्प्लेक्स,रायसेन रोड़ स्थित बीकानेर स्वीट्स से मावा, मलाई टिकिया, मावा कतली तथा मलाई बर्फी, पुरानी सिंधी कॉलोनी बैरसिया रोड़ से गुलाबजामुन, बूंदी, बेसन लड्डू तथा खापरा बर्फी तथा प्लेटफार्म नं.-1, रेल्वे स्टेशन के पास स्थित मां शारदा स्वाद संसार से मिल्क केक, दूध बर्फी, इलाइची बर्फी तथा मिक्चर नमकीन के नमूने लिये गये हैं । नमूने के अवमानक अथवा मिलावटी पाये जाने खाद्य संरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के अनुसार न्यायालयीन कार्यवाही की जायेगी ।

Related Articles

Back to top button