Madhya PradeshState

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में
रेडियो कर्मवीर का विधिवत हुआ शुभारंभ

रेडियो कर्मवीर को रोल मॉडल बनाना है : केजी सुरेश

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन ने कुलपति प्रो सुरेश को किया सम्मानित

Bhopal MCU news : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेडियो कर्मवीर का विधिवत शुभारंभ हुआ । गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में कुलपति प्रो डॉ केजी सुरेश ने रेडियो की बटन दबाकर इसका शुभारंभ किया। इसके पश्चात सामुदायिक रेडियो केंद्र रेडियो कर्मवीर का उद्घाटन भी किया गया । इस अवसर पर कम्युनिटी रेडियो के पितामह डॉ. आर. श्रीधर, आकाशवाणी के पूर्व चीफ न्यूज़ रीडर राजेंद्र चुग, रेडियो शारदा के डायरेक्टर रमेश हांगलू, रेडियो दस्तक उज्जैन के डायरेक्टर संदीप कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार, प्रशांत सोनी, रेडियो कर्मवीर के निदेशक डॉ आशीष जोशी, प्रबंधक परेश उपाध्याय, कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेई विशेष रुप से उपस्थित थे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो केजी सुरेश ने रेडियो की लांचिंग को विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि इस स्टेशन को एक रोल मॉडल बनाना है। प्रो सुरेश ने कहा हमें इस स्टेशन को ऐसा बनाना है कि लोग रेडियो कर्मवीर पर पीएचडी करें । इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के सचिव शक्ति तिवारी द्वारा कुलपति प्रो. सुरेश को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कुलपति प्रो केजी सुरेश ने विश्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। एनसीसी की परेड के बाद गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों के बच्चों एवं पूर्व विद्यार्थी ऋत्विक दास व शिवानी शर्मा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। सरस्वती वंदना, गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत के बाद विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका मीडिया मीमांसा, पत्रकारिता विभाग के साप्ताहिक पत्र विकल्प, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग की पत्रिका जनरल एंड पब्लिक रिलेशंस एंड एडवरटाइजिंग (जेपीआरए ) वॉल्यूम 2, इश्यू 2 का कुलपति प्रो डॉ केजी सुरेश ने विमोचन किया । इसके बाद एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थियों एवं प्रस्तुति देने वाले समस्त प्रतिभागियों को कुलपति प्रो सुरेश द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं माखनपुरम के रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी एवं सांस्कृतिक समन्वयक डॉ अरुण कुमार खोबरे ने किया। पूरे कार्यक्रम का समन्वय कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष माहेश्वरी, जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ आरती सारंग एवं सहायक प्राध्यापक एवं सांस्कृतिक समन्वयक डॉ उर्वशी परमार द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button