Featured

पुणे की कंपनी ने लोहा कारोबारी को लगाई 30 लाख की चपत

भोपाल। राजधानी के एक कारोबारी को लोहे की चादरे भेजने के नाम पर पुणे की कंपनी के दो पार्टनरों ने उसे 30 लाख की चपत लगा दी। आरोपियो ने माल भेजने के नाम पर पूरी रकम एडवांस ले ली लेकिर माल केवल पांच लाख का ही भेजा और फिर बाकी माल पहुंचाने के लिये टाल मटोल करने लगे। थाना पुलिस के अनुसार अवधपुरी में रहने वाले 35 वर्षीय अपूर्व असाठी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह निजी कारोबारी है, और इन दिनो बगरौदा में ऑटो पार्टस का कारोबार शुरु करने की तैयारी में है। काम के लिये उन्हें बगरौदा में एक लोहे का बड़ा शेड बनाना था, जिसके लिये लोहे के चादरो की जरूरत थी। परिचित व्यापारियों से इस संबध में चर्चा करने पर उन्होने जानकारी दी कि पुणे में योगेश हरिशचंद्र डागे और उनका पार्टनर तुकाराम अंकुश राव उचित दामो पर उन्हें लोहे के चादरे सप्लाई कर सकते है। इसके बाद अपूर्व असाठी ने मोबाइल पर दोनों पार्टनरो से बातचीत करते हुए चादरे खरीदने की बात की। उनके बीच सौदा तय हो गया, इसके बाद फरियादी ने पांच लाख रुपए आरटीजीएस के जरिये उनके एकांउट में ट्रांसफर कर दिए। 5 लाख का पैमैंट करने के बाद दोनो पार्टनरो ने पुणे से उतनी कीमत की लोहे की चादरे बगरौदा पहुंचा दी। काम शुरू होने पर अपूर्व को और चादरों की आवश्यकता पड़ी, जिस पर उसने योगेश और तुकाराम से उन्होंने दौबारा संपर्क किया और 30 लाख की रकम फरवरी में ट्रांसफर कर दी। लेकिन तीस लाख की रकम भेजने के बाद भी तय समय तक माल नहीं आया। इस पर जब फरियादी ने पार्टनरो से संपर्क किया तब पहले तो वह माल की कमी होने का कहकर जल्द ही चादरे भेजने की बात कहते रहे। काफी समय गुजरने पर भी जब माल नहीं मिला तब अपूर्व ने अपनी रकम वापस लौटाने का दबाव बनाया। इसके बाद आरोपियों ने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया। परेशान होने पर फरियादी पुलिस के पास पहुंचे। शिकायत की जॉच के बाद पुलिस ने दोनो आरोपी पार्टनरो के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button