Madhya PradeshpoliticsState Election 2023

BJP प्रत्याशी आलोक शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें

21 दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
Bhopal political news : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही वक्त बचा है। इसी बीच भोपाल उत्तर से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा की मुश्किलें बढ़ते नजर आ रही है। आलोक शर्मा के मुस्लिम समाज को लेकर दिए गए बयान पर अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लिया है। जावरा में आलोक शर्मा ने मुस्लिम समाज से मतदान करने न जाएं को लेकर अपील की थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी को मुस्लिम समाज वोट नहीं देता है। इसलिए मतदान करने न जाएं। जिसको लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने अल्पसंख्यक आयोग के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। कांग्रेस के विरोध के बाद आयोग हरकत में आया और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह को नोटिस जारी कर 21 दिन में जवाब मांगा है। आलोक शर्मा के मुस्लिम समुदाय को लेकर की गई टिप्पणी के एक वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता अब्बास हफीज ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को एक पत्र लिखकर शिकायत की थी। इसके बाद आयोग ने सीएम को जांच कर रिपोर्ट देने का नोटिस जारी किया है।

Related Articles

Back to top button