Uncategorized
प्रियंका गांधी की ग्वालियर में विशाल आमसभा 21 जुलाई को

भोपाल । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी का शुक्रवार 21 जुलाई को एक दिवसीय निर्धारित दौरा कार्यक्रमानुसार ग्वालियर प्रवास पर रहेंगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी 21 जुलाई को सुबह 10 बजेे नई दिल्ली से वायुयान से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। श्रीमती गांधी पूर्वान्ह 11.20 बजे ग्वालियर में वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पड़ाव पहुंचकर वहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी।
श्री सिंह ने बताया कि श्रीमती गांधी पूर्वान्ह 11.30 बजे ग्वालियर के मेला ग्राउंड मंे कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित करने सभास्थल पहुंचेंगी।