Featured

51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं के घर आज ही दीवाली हो गई : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जल्द ही नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करें। रोजगार मेला देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दिवाली में अभी कुछ वक्त बाकी है, लेकिन नियुक्ति पत्र पाने वाले 50,000 युवाओं के परिवार के लिए यह मौका दिवाली से जरा भी कम नहीं है, अपने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। इसके लिए आप सभी नौजवान साथी और विशेष कर हमारी बेटियां बधाई की पात्र हैं। आपके परिवार को मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

पीएम मोदी ने कहा, इसी महीने हमने बापू जी की जयंती भी मनाई है… जो खादी अपनी चमक खो चुकी थी उसकी चमक भी अब वापस लौट आई है। 10 साल पहले खादी की बिक्री 30,000 करोड़ के आसपास थी, अब यह 1.25 लाख करोड़ रुपए को पार कर गई है

देश भर से चुने गए नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में नियुक्त किए जाएगें। नवनियुक्त नियुक्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जहां कहीं भी किसी भी डिवाइस सीखने के प्रारूप के लिए 750 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।

Related Articles

Back to top button