NationalpoliticsState Election 2023

Preparation to pass pending bills of Rajya Sabha and Lok Sabha : इंडिया से भारत के लिए या विधेयक पास करने विशेष संसद सत्र

Preparation to pass pending bills of Rajya Sabha and Lok Sabha : केंद्र सरकार के द्वारा लोकसभा का 4 दिवसीय विशेष सांसद सत्र शुरू किया जा रहा है जो 18 सितंबर से शुरू होगा इस सत्र में राज्य सभा वो लोकसभा के रुके हुए बिलों को पास किया जाने की तैयारी है। जिसे इंडिया से भारत के विवाद में जनता का ध्यान बांटने के लिए हो सकता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार 18 सितंबर से शुरू होने वाले ससंद के विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे सभी दलों के सदन के नेताओं की बैठक बुलाई गई है। संसद का विशेष सत्र18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा। संसद का विशेष सत्र अगले हफ्ते 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में पूर्व में लोकसभा और राज्यसभा में पेश किए गए रुके बिलों को पास करने की तैयारी है जिनमें एडवोकेट (संशोधन) विधेयक, 2023 और प्रेस एव आवधिक पंजीकरण विधेयक, 2023 को लोकसभा में पेश किया जाएगा. इन्हें 3 अगस्त को राज्यसभा में पारित किया गया था. इसके अलावा डाकघर विधेयक, 2023 और मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, 2023 पर राज्यसभा में चर्चा की जाएगी. ये दोनों विधेयक राज्यसभा में 10 अगस्त पेश किए गए थे। देश की जनता इडिया और भारत के विवादों में उलझी हुई है। सरकार इस दौरान अपना मकसद पूरा कर लेगी।

Related Articles

Back to top button