प्रीति जिंटा ने जुड़वा बच्चों का कराया मुंडन, फोटो शेयर करते

Preity Zinta: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अब फिल्मों से दूरी बनाकर पूरी तरह से फैमिली पर फोकस कर रही हैं। जिसके चलते वे शादी के बाद से ही अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रह रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने जुड़वा बच्चों का मुंडन किया है जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी है।
बच्चों का कराया मुंडन (Preity Zinta)
प्रीति जिंटा फिल्मों से दूर होने के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते हुए देखा गया है। इस कड़ी में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की फोटो शेयर करते हुए बताया है कि हाल ही में उनका मुंडन हुआ है। प्रीति जिंटा ने अपने बेटे जय और बेटी जिया की मुंडन सेरमनी से जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटो में दोनों बच्चे बिना बालों के नजर आ रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
प्रीति ने बेटे जय और बेटी जिया की फोटो शेयर कर लिखा, ‘आखिरकार इस वीकेंड पर ‘मुंडन’ की रस्म हो ही गई। हिंदुओं के लिए बच्चों के पहली बार बाल मुंडवाना उनके पिछले जन्मों की स्मृति से शुद्धिकरण और अतीत से मुक्ति का संकेत माना जाता है। जय और जिया मुंडन सेरमनी के बाद।’
2021 में जुड़वा बच्चों को दिया था जन्म
अब एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन और प्यार लुटा रहे हैं। यूजर्स उनके इस पोस्ट की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं कि कैसे वे विदेश में होते हुए भी रीति-रिवाज और संस्कृति से जुड़ी हुई हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी और वह अमेरिका चली गई थीं फिर साल 2021 में दोनों सरोगेसी से जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने थे।