National

पति संग खीर चढ़ाने गई थीं गर्भवती मानसी, लैंडस्लाइड में हुई मौत

HimachL lend slide news : समरहिल में शिव मंदिर पर हुए बड़े लैंडस्लाइड में एक बहुत ही र्ददनाक मौत हुई है। इसमें प‎ति संग भगवान के मं‎दिर में खीर चढ़ाने गई मानसी व उसके प‎ति दोनों की मौत हो गई। मानसी सात माह की गर्भवती थी। हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार को ‎हुए लैंडस्लाइड में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। दो दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। इस दौरान अभी 11 शवों की पहचान हुई है, जबकि एक शव की पहचान नहीं हो सकी है। जैसे जैसे शव मिल रहे हैं, वैसे वैसे दिल झकझोरने वाली सूचनाएं सामने आ रही हैं। मंगलवार को यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर मानसी वर्मा की लाश बरामद हुई। उनके पति की भी इस हादसे में मौत हो गई है। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शव का शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है। जानकारी के अनुसार, मानसी 7 महीने की प्रेग्नेंट थी। सावन का सोमवार होने की वजह से सोमवार खीर चढ़ाने के लिए मंदिर गई थी।
मानसी अपने घर में 14 साल की बेटी के पास मोबाइल छोड़कर यह कहकर गई थी कि वह मंदिर जा रहे हैं। ये दोनों पति पत्नी मूल रूप से कांगड़ा के रहने वाले थे, लेकिन शिमला में ही रहते थे। शिमला में भाजपा नेता और वकील शीतल शर्मा व्यास ने सोशल मीडिया पर लिखा। डॉ. मानसी और हरीश वर्मा अलविदा। एक नये सफ़र पर। लेकिन भूल गए अपने जिगर के टुकड़े को, जिसके हाथ में अपना फ़ोन दे कहा था कि जल्दी वापिस आएंगे। भोले बाबा के यहां से खीर चढ़ाने जा रहे हैं।शिव मंदिर में लैंडस्लाइड में अब तक 12 लोगों के शव मिले हैं। 11 लोगों की पहचान हुई है। अब भी अंदर नौ लोग दबे हुए हैं। इस बात की तस्दीक अंदर फंसे हुए लोगों के रिस्तेदारों और परिजनों ने की है। फिलहाल, तीसरे दिन का रेस्क्यू ऑपरेशन बुधवार को शुरु हुआ है।

Related Articles

Back to top button