
नवविवाहिता द्वारा खुदकुशी मामले में पुलिस ने पति सहित उसकी प्रैमिका के खिलाफ दर्ज किया मामला
भोपाल। राजधानी की ऐशबाग थाना पुलिस ने बीते दिनो नवविवाहिता द्वारा मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना में मर्ग जॉच के बाद नव विवाहिता के पति और उसकी प्रैमिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। थाना पुलिस के अनुसार सुभाष नगर, ऐशबाग में रहने वाली 24 वर्षीय दीपाली रजक पुत्री महेश रजक की शादी साल 2018 में होशंगाबाद नर्मदापुरम निवासी विकास से हुई थी। उसकी चार साल की बेटी और एक साल का बेटा है। उसका पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनो को दी। इसके बाद 3 सिंतबर को दीपाली का भाई उसे और उसके बच्चो को होशंगाबाद से भोपाल लेकर आ गया था। दीपाली बच्चो सहित परिजनो के पास रह रही थी। दो दिन बाद ही दोपहर के सयम महिला ने मकान की पहली मजिंल पर पंखे से दुपट्टे का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। घटना के समय परिवार के लोग अपने काम में व्यस्त थे, और दोनों बच्चे ग्राउंड फ्लोर पर खेल रहे थे। हादसे की भनक लगते ही परिवार वाले उसे फंदे से उतारकर जय प्रकाश अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण मर्ग डायरी एसीपी को सौंपी गई है। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण इसकी जांच सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा की गई। मर्ग जांच में मृतका दीपाली रजक के मायके और ससुराल वालो के बयान दर्ज किए गए। मृतका के परिजनो ने अपने बयानों में खुलासा किया कि शादी के थोड़े समय बाद ही दीपाली को जानकारी लगी कि उसके पति की किसी ज्योति नामक महिला से काफी नजदीकियां हैं। इसके बाद उसने अपने पति को समझाइश देते हुए रोकना चाहा। लेकिन पति से इस संबध में बातचीत करने पर वह उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके में आकर रहने लगी। और तनाव में आकर यह आत्मघाती कदम उठाया था। परिजनो के बयान सहित अन्य बिदुंओ की जांच के आधार पर पुलिस ने नवविवाहिता के पति विकास मालवीय के साथ ही उसकी परिचित ज्योति नामक युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर कर लिया है।