
डेयरी में जमी जुए की फड़ पर पुलिस की रेड, हजारो की रकम, मोबाइल, बाइक सहित 21 जुआरी गिरफ्तार
भोपाल। शहर के देहात इलाके में परवलिया थाना पुलिस ने गॉव के अंदर बनी डेयरी में जमी जुए की फड़ पर छापा मारते हुए 21 आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए दो दर्जन मोबाईल, 5 बाइक सहित हजारो की रकम बरामद की है। टीआई थाना परवलिया रचना मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में स्थित ग्राम रसूलिया पठार में हीरा सिंह जाटव की डेयरी में काफी लोग जुआ खेल रहे है। खबर मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ताश के पत्तो पर पैसौ का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए 21 आरोपियो को रंगे हाथो दबोच लिया। पकड़े गये आरोपियो के नाम कुलदीप सिंह (32) निवासी शिवनगर कालोनी निशातपुरा, शाहरूख (25) निवासी बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, फरीद (25) निवासी नीलबड़, परवलिया सड़क, रिफाक (30) निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी, करोद निशातपुरा, जावेद (30) निवासी ग्राम बेरखेड़ा थाना सिरोंज जिला विदिशा हाल पता हाउसिंग बोर्ड कालोनी, कोहेफिजा, सोहेल (25)निवासी कबीटपुरा, थाना टीलाजमालपुरा, हीरा सिंह जाटव (25) निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना कोहेफिजा, इमरान खान (30) निवासी ब्लूमून कालोनी कोहेफिजा, सलमान (24) निवासी नगर निगम कालोनी, काजी कैंप टीलाजमालपुरा, दिनेश (34) निवासी आराधना नगर, बरखेड़ा पठानी, थाना अवधपुरी, गजेन्द्र (30) निवासी दुर्गानगर, सेमरा चांदबड़ थाना अशोकगार्डन, आमिर खान (26) निवासी नबाब कालोनी, करोद थाना निशातपुरा, विवेक (33) निवासी देवकीनगर, करोद थाना निशातपुरा. सुशांत सक्सेना (30) निवासी मिलिट्री गेट, शाहजहांनाबाद, आबिद खान (30) निवासी ग्राम नीलबड़ थाना परवलिया सड़क, राकेश यादव (35) निवासी ग्राम आंतरी संदलपुर, थाना आंतरी जिला ग्वालियर, हाल पता इंद्र विहार कालोनी थाना गांधीनगर, आमिर (29) निवासी ए-2 मल्टी, ईदगाह हिल्स, थाना शाहजहांनाबाद, जावेद खान (40) निवासी नंबर बदरिया, बीना जिला सागर, हाल पता इमामी गेट थाना कोतवाली, संतोष भालसे (36) निवासी वाजपेयी नगर मल्टी, थाना शाहजहांनाबाद, अनवर खां (22) निवासी ग्राम नीलबड़ थाना परवलिया सड़क और शमीम खां (24) निवासी ग्राम नीलबड़ थाना परवलिया सड़क बताये गये है। आरोपियो के कब्जे से 32 हजार से अधिक की रकम सहित, ताश की गड्डियॉ, 12 मोबाईल फोन सहित 5 मोटरसायकिल जप्त की गई हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला कायम किया है।