मेरी माटी- मेरा’ देश के अंतर्गत किया पौधारोपण

Bhopal : प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर चलाए जा रहे ‘मेरी माटी- मेरा देश’ कार्यक्रम अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र मप्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) द्वारा प्रदेशभर में 09 अगस्त से 30 अगस्त तक व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है, इस उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र संगठन के अधिकारियों एवं युवाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्ट सिटी में पौधरोपण किया ।
इस अवसर पर राज्य निदेशक डॉ. सुरेंद्र शुक्ला,राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता शुभम चौहान तामोट सहित विशाल सिंह,आशुतोष मालवीय, जानकी,मधु, अंकित सिंह , सहदेव, संघमित्रा ,मधु प्रसाद उपस्थित रहे।
गांव- गांव में किया जा रहा पौधरोपण
राज्य निदेशक डॉ नेहरू युवा केंद्र द्वारा सुरेंद्र शुक्ला ने बताया कि युवाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर पौधरोपण करते हुए अमृत वाटिकाओं का निर्माण किया जा रहा है , जिसमें पूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सहित समाज के वरिष्ठजनों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।