Uncategorized

पेंशनर्सो ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, मांग नहीं मानी तो खिलाफ करेंगे मतदान

मुरैना । स्थानीय पेंशनर्स एसोसिएशन जिला मुरैना के आह्वान पर एम.पी.एस.परिहार संघ संस्थापक एवं प्रान्तीय अध्यक्ष मध्यप्रदेश पुलिस पेंशनर्स संघ के दिशा निर्देश अनुरूप कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कार्यकारिणी के अध्यक्ष धर्म सिंह सेंगर कुल-14 पदाधिकारियों, सदस्य सम्मलित रहे। ज्ञापन में संघ के लोगों ने कहा कि यदि सरकार का यही रवैया रहा एवं पेंशनर्स की मांगों को कदापि नहीं सुना गया, तो सरकार हमें नहीं देगी, तो हम पेंशनर्स भी सरकार को कतई सपोर्ट नहीं करेंगे इस तारतम्य में सीधा सा गणित बताया कि मध्यप्रदेश में तक़रीबन 5 लाख पेंशनर्स मौजूद हैं, प्रत्येक पेंशनर्स के पास सपत्नीक, पुत्र, पुत्रियों, पुत्रवधुओं एवं नातियों, पोतियों सहित औसतन 08 सदस्यों का परिवार है, तदनुसार प्रदेश में औसतन 40 लाख वोटर्स की ताकत पेंशनर्स पर निर्भर है, जो सरकार के अनुकूल एवं प्रतिकूल रवैये को देखकर प्रदेश में कम से कम 25 विधायकों की जय अथवा पराजय पेंशनर्स पर निर्भर है । आगामी सन्निकट विधानसभा चुनाव परिणाम से सहज और सरलता से समझ में आ ही जाएगा । उपरोक्त ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव कुल-22 पदाधिकारियों, सदस्यों सहित उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button