Madhya PradeshState Election 2023
आज बैरसिया में जिले के पटवारी धरने पर बैठे

भोपाल । आज जिले के सभी पटवारी तहसील बैरसिया एकत्रित हुए ओर सभी मिलर हरसिध्दि मंदिर पर चुनरी चढ़ाई जाएगी।। बतादें कि पिछले 28 अगस्त से प्रदेश में पटवारियों के द्वारा कलम बंद हड़ताल शुरू की गई जो कि अभी भी निरंतर जारी है। प्रदेश सरकार ने पटवारियों की लंबित मांगों पर अभी कोई भी संकेत नहीं दिया है। पटवारी संघ के प्रवीण वर्मा ने बताया की अपनी पूरी ताकत से एक जुट हो इस बार आरपार की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी सिलसिले में भोपाल जिले के सभी पटवारी आज बैरसिया तहसील कार्यालय पर एकत्रित हुए। तहसील बैरसिया में आंदोलन पर बैठे, फिर वहाँ से तारावली हरसिद्धि माता के मंदिर पर 51 फ़ीट लंबी चुनरी चढ़ाने की बात कही।