Uncategorized

Pataka industries blast news : दत्तपुकुर की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ भयंकर विस्फोट, 7 की मौत, कई घायल

अवैध फैक्ट्री संचालन में ममता सरकार को बताया सहभागी, लगाया आरोप
Kolkata blast news : पश्चिम बंगाल के दत्तपुकुर शहर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही अनेक लोगों के घायल होने के समाचार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां रविवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट होने से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने बताया ‎कि ‎फिलहाल यहां पर बचाव अभियान चल रहा है। विस्फोट सुबह करीब 10 बजे हुआ जब कोलकाता से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में दत्तपुकुर पुलिस थाना क्षेत्र में नीलगंज के मोशपोल में कई लोग कारखाने में काम कर रहे थे। फायर स्टेशन अधिकारी आशीष घोष ने कहा अब तक पांच शव बरामद किए गए हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उच्च तीव्रता वाले विस्फोट में आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। धमाके की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‎कि सिर्फ इस फैक्ट्री में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में ऐसा माहौल है। सीएम भले ही कहें ‎कि अवैध कारखानों को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन वह चोरों को बचाने में व्यस्त है, उनका काम राज्य में इमामों के साथ बैठकें करना और सांप्रदायिक कार्ड खेलना है।
उन्होंने ट्वीट किया ‎कि एक और सामान्य दिन पश्चिम बंगाल में एक और विस्फोट। इस बार उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में हुआ है। अब भी शवों की गिनती की जा रही है, संभवतः 10 से अधिक शव होंगे। पूर्ब मेदिनीपुर के खड़ीकुल गांव में इस साल 16 मई को टीएमसी के भानु बाग द्वारा संचालित बम बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक दर्जन लोगों की जान चली गई थी। तब पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार ने पटाखा उद्योग को नियंत्रित करने के बारे में बड़े दावे किए थे। अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा ‎कि जिस मात्रा में विस्फोटक मिले हैं उससे साफ है कि बंगाल सरकार ने विस्फोटकों को जहां चाहे इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। यहां सबको अपना अवैध व्यवसाय चलाने की पूर्ण स्वतंत्रता है।

Related Articles

Back to top button