Uncategorized

पार्टनर के दोस्त ने शादी का झांसा देकर किया युवती से रेप

भोपाल । टीटी नगर इलाके के न्यू मार्केट में स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में काम करने वाली युवती के साथ लिवइन पार्टनर के दोस्त ने शादी का झांसा देकर अपने साथ लिवइन में रख उसका दैहिक शोषण किया और बीते दिनो उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बादपीड़िता अशोका गार्डन थाने जा पहुंची जहॉ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया की वो साउथ टीटी नगर में किराए का कमरा लेकर रहते हुए न्यू मार्केट के एक ज्वैलरी शोरूम में सेल्सवुमन की नौकरी करती है।

युवती टीला जमालपुरा इलाके में 6 महीने पहले तक एक युवक के साथ लिव इन में रह रही थी। उसके लिवइन पार्टनर का दोस्त दीपक यादव है, जो न्यू मार्केट की एक दुकान में नौकरी करता है। पति के दोस्त होने के कारण दीपक का युवती के घर आना-जाना था।

आरोप है कि करीब सात महीने पहले दीपक युवती के लिव इन पार्टनर से मिलने के बहाने उसके घर आया था। उस समय युवती घर पर अकेली थी, सुनेपन का का फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता के साथ जर्बदस्ती शारीरिक संबंध बना डाले। पीड़ीता के विरोध करने पर आरोपी ने उससे कहा कि वो उससे शादी करना चाहता है। आरोपी ने उसे अपने साथ रखने का झांसा देकर लिवइन पार्टनर का घर छोड़ने की बात कही।

दीपक के झांसे में आकर पीड़ीता ने अपने लिवइन पार्टनर को बिना बताये ही उसका घर छोड़ दिया और अशोका गार्डन में स्थित एक कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहने लगी। लेकिन उसके लिव इन पार्टनर को नये घर का पता चल गया जिसके बाद युवती ने चार दिन में ही इस घर को छोड़ दिया और साउथ टीटी नगर में किराए से रहने लगी।

बीती 12 जून को उसका लिवइन पार्टनर साउथ टीटी नगर वाले घर पर भी जा पहुंचा। वहॉ उसने पीड़ीता से घर छोड़ने को लेकर दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट कर दी। इसके बाद पीड़िता ने दीपक से जल्द शादी करने की बात कही तब दीपक ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। काफी समझाईश के बाद भी जब दीपक उससे शादी करने को तैयार नहीं हुआ तब पीड़िता ने थाने जाकर प्रकरण दर्ज करा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button