Khalistani terrorists met Pakistan’s intelligence agency : कनाडा में भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही है। इस लेकर खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से मिले हैं। यह बड़ी खबर खुफिया सूत्रों के हवाले से सामने आई है। बता दें कि भारत और कनाडा के बीच बढ़ती तल्खी के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडाई हिंदुओं को देश छोड़ देने की धमकी दी है। मामले को लेकर कनाडाई हिंदुओं ने जस्टिन ट्रूडो सरकार को अवगत कराया है।
सूत्रों का कहना है कि आईएसआई के कनाडा में मौजूद एजेंट्स ने कनाडा में खालिस्तानी ग्रुप के लोगों के साथ एक गुप्त बैठक की है। यह मीटिंग वैंकूवर कनाडा में हुई है। पांच दिन पहले हुई मीटिंग में एसएफजे प्रमुख पन्नू सहित खालिस्तानी संगठनों के दूसरे चीफ मौजूद थे। आईएसआई के साथ हुई मीटिंग में एंटी-इंडिया प्रोपेगैंडा को ज्यादा से ज्यादा फैलाने को लेकर प्लान तैयार हुआ।
कनाडा में आईएसआई प्लान-के के तहत खालिस्तान गतिविधियों को तेज करने के लिए फंडिंग कर रही है। पिछले कुछ माह में कनाडा में रह रहे खालिस्तानियों के चीफ की बड़ी संख्या में फंडिंग हुई है। फंडिंग के जरिये लोगों को प्रदर्शन की जगह ले जाने, पोस्टर, बैनर और भारत के खिलाफ युवाओं को भड़काने का काम हो रहा हैं।
वर्तमान में कनाडा में 20 से ज्यादा खालिस्तानी और गैंगस्टर छिपे हैं। इस लेकर एनआईए और देश की दूसरी एजेंसियों ने कई बार कनाडा को जानकारी दी हैं। लेकिन कनाडा की जांच एजेंसी ने कोई जवाब नहीं दिया और न ही जांच में कोई सहयोग किया। कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने धमकी देकर कहा है कि वे देश छोड़ दें। इस पूरे मामले को लेकर कनाडाई हिंदुओं ने ट्रूडो सरकार से चिट्ठी में मांग करते हुए कहा है कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू की स्पीच हेट क्राइम के तौर पर दर्ज की जाए।
पन्नू पंजाब के खानकोट का रहने वाला है। पन्नू ने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है। इसके बाद वह विदेश चला गया था। तभी से वह कनाडा और अमेरिका में रह रहा है। वह विदेश में रहकर ही खालिस्तानी मूवमेंट चला रहा है।