ऋषिकेश में स्कूटी चोरी का अनोखा मामला, सांड ने स्कूटी गिराई – वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर आई बाढ़ जैसे रिएक्शन

उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आमतौर पर आपने इंसानों को स्कूटी चोरी करते देखा और सुना होगा, लेकिन इस बार मामला कुछ हटकर है – यहां एक आवारा सांड स्कूटी गिराते और उसे सड़क पर घसीटते हुए दिखाई दे रहा है। यह मज़ेदार और चौंकाने वाला दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

स्कूटी पर आया सांड का गुस्सा, फिर किया ‘चोरी’ जैसा बर्ताव
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गली में एक स्कूटी खड़ी है और अचानक एक सांड वहां आता है और स्कूटी को धक्का दे देता है, फिर उसे कुछ दूरी तक घसीटता है। इस पूरी घटना को देखकर लोग हैरान रह गए और वीडियो वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए मज़ेदार रिएक्शन
वीडियो वायरल होते ही यूज़र्स ने हास्यभरे कमेंट्स करने शुरू कर दिए। किसी ने लिखा, “अब स्कूटी से भी जलन होने लगी है इन सांडों को,” तो किसी ने कहा, “शायद सांड को राइडिंग का शौक है।” कई लोगों ने इसे देश का सबसे मज़ेदार स्कूटी चोरी का मामला बताया।

स्थानीय लोगों में हलचल, प्रशासन सतर्क
यह वीडियो ऋषिकेश की गलियों में बढ़ते आवारा पशुओं की समस्या की भी ओर इशारा करता है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि आवारा सांडों की वजह से कई बार सड़क हादसे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान होता है। प्रशासन ने भी इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है और नगर निगम को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि गली-मोहल्लों में आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

Exit mobile version