दो बार फेल हुई बेटी, तीसरे प्रयास में पास होते ही मां ने ढोल बजाकर मोहल्लेवालों को दिया करारा जवाब – महिला सशक्तिकरण की बनी मिसाल

दसवीं क्लास में दो बार फेल हुई लड़की को पूरे मोहल्ले से सुनने पड़ते थे ताने, लेकिन मां ने नहीं छोड़ी उम्मीद – आज बेटी की सफलता पर मोहल्ले में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न
“तुम्हारी बेटी तो कभी पास नहीं हो पाएगी…” — यह वही ताना है जो किसी वक्त इस मां-बेटी को रोज़ सुनने को मिलता था। लेकिन आज वही मोहल्ला इस मां की जीत और बेटी की मेहनत का गवाह बना, जब मां ने बेटी के तीसरी बार में दसवीं की परीक्षा पास करने की खुशी में पड़ोसियों के घर के आगे ढोल बजवाकर जश्न मनाया।
यह घटना केवल एक परीक्षा पास करने की नहीं, बल्कि माँ की जिद, बेटी के आत्मविश्वास और पड़ोसियों की मानसिकता के खिलाफ एक करारा जवाब बनकर सामने आई है।
दसवीं में दो बार फेल होने पर बना मज़ाक
मुलाती नाम की यह लड़की जब लगातार दो बार दसवीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हुई, तो पूरे मोहल्ले की औरतें उसकी मां पर ताने कसने लगीं। “तुम्हारी बेटी कुछ नहीं कर सकती”, “किस काम की पढ़ाई?”, जैसे ताने रोज़मर्रा की बात हो गई थी।
लेकिन मुलाती की मां ने समाज की बातों पर ध्यान नहीं दिया और बेटी को तीसरी बार प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। दिन-रात की मेहनत, गाइड की किताबें और पुरानी कॉपियों से पढ़कर आखिरकार मुलाती ने दसवीं की परीक्षा पास कर ली।
ढोल बजाकर दिया जवाब, बना मिसाल
जब रिजल्ट आया और बेटी पास हुई, तो मां ने कोई कसर नहीं छोड़ी – मोहल्ले के हर उस घर के आगे ढोल बजवाया जहाँ से कभी ताने सुनने को मिले थे। कई पड़ोसी शर्मिंदा हुए तो कई ने खुद आकर माफी मांगी।
यह घटना आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहाँ लोग इस मां को “रियल हीरो” कह रहे हैं। महिला सशक्तिकरण, माँ की जिद और बेटी की मेहनत की यह कहानी हजारों लोगों को प्रेरणा दे रही है।