कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 62 वर्षीय COD (सेंटरल ऑर्डिनेंस डिपो) से रिटायर्ड हरिश शुक्ला की नई दुल्हन बनी महिला शादी के महज दो दिन बाद ही ‘लुटेरी क्वीन’ साबित हो गई। हरिश शुक्ला ने 45 वर्षीय पूजा नाम की महिला से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी।
शादी के पहले दो दिन पूजा ने दुल्हन के रूप में एक आदर्श बहू का रोल निभाया। वह सास-ससुर की सेवा करती रही, चाय-नाश्ता बनाकर सभी का दिल जीतती रही। लेकिन तीसरे दिन जैसे ही सबका भरोसा बना, वह घर से तीन लाख रुपए के गहने और दो लाख नकद लेकर चुपचाप फरार हो गई।
घटना के बाद हैरान-परेशान दूल्हा हरिश शुक्ला सीधे थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि पूजा वही महिला है जो उनकी नौकरी के दिनों में पड़ोस में पूजा-पाठ करती थी। वर्षों बाद अचानक संपर्क में आकर उसने दोस्ती, फिर शादी का प्रस्ताव दिया।
अब ये मामला पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गया है। लोग हैरान हैं कि आखिर “कहां से आई थी ये लुटेरी दुल्हन?” पुलिस ने इस शादी फ्रॉड की जांच शुरू कर दी है और महिला की तलाश जारी है।
इस सनसनीखेज घटना ने न सिर्फ 62 साल के दूल्हे की जिंदगी हिला दी, बल्कि कानपुर में एक बार फिर ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ की आशंका को भी हवा दे दी है।
कानपुर में 62 वर्षीय रिटायर्ड अधिकारी की नई नवेली दुल्हन निकली ‘लुटेरी क्वीन’, शादी के दो दिन बाद लाखों की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार
