चेन्नई में सुहागरात बना खौफनाक हादसा: अरेंज मैरिज में दुल्हन पर दूल्हे ने हथौड़े से किया हमला, अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु के चेन्नई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अरेंज मैरिज से शुरू हुई खुशियां सुहागरात की रात खौफनाक हादसे में बदल गईं। दूल्हे ने दुल्हन की एक साधारण सी बात पर गुस्से में आकर ऐसा कदम उठा लिया, जिससे दोनों परिवारों की जिंदगी उथल-पुथल हो गई। दुल्हन की हालत गंभीर है और पुलिस आरोपी दूल्हे की तलाश में जुट गई है।
चेन्नई में नई नवेली दुल्हन पर जानलेवा हमला, दूल्हा फरार
तमिलनाडु के चेन्नई में एक नवविवाहिता पर उसके ही पति द्वारा किए गए प्राणघातक हमले का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुई थी और परिवार जश्न में डूबे थे। शादी के बाद जब दुल्हन पहली बार ससुराल पहुंची, तो हर तरफ खुशियों का माहौल था।
लेकिन सुहागरात की रात यह खुशी पलभर में मातम में बदल गई। बताया जाता है कि यह अरेंज मैरिज थी और दुल्हन चाहती थी कि दोनों पहले एक-दो दिन एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानें, समझें और फिर आगे बढ़ें। लेकिन दूल्हा तत्काल शारीरिक संबंध बनाने पर अड़ा हुआ था।
जब दुल्हन ने संयम और समझदारी से बात रखते हुए ‘ना’ कही, तो दूल्हे को यह बात नागवार गुजरी। गुस्से में वह दूसरे कमरे में गया और वहां से एक हथौड़ा उठाकर ले आया। उसने क्रोध में आकर दुल्हन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले से दुल्हन खून से लथपथ होकर कमरे में ही गिर पड़ी।
दूल्हे को लगा कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है, इसलिए वह मौके से फरार हो गया। सुबह जब परिजनों ने दुल्हन को बेहोशी की हालत में पाया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत में इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है। परिवार इस घटना से सदमे में है।



