National

टमाटर के बाद प्याज के दामों में हो सकती बढ़ोत्तरी

सरकार ने कहा पर्याप्त स्टॉक
New Dehli news : टमाटर के बाद प्याज भी आपके घर का बजट बिगाड़ सकता है। देश की कई बड़ी मंडियों में प्याज की सप्लाई में कमी होने से जानकारों का कहना है कि कुछ दिन में प्याज की कीमतें भी आम आदमी को रुला सकती हैं। बता दें कि टमाटर की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही हैं। राजधानी दिल्ली में इन दिनों टमाटर 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। राहत वाली बात यह है कि टमाटर की स्टॉक कम होता है। वहीं मोदी सरकार के पास प्याज का लगभग ढाई लाख टन रिजर्व है, जो कि समय आने पर खोला जा सकता है।
दरअसल टमाटर और प्याज दोनों ही ऐसी सब्जियां हैं जो कि ज्यादार डिशेज बनाने में इस्तेमाल होती हैं। किसानों का कहना है कि स्टोर किए गए प्याज को भारी नुकसान हुआ है। एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र की लसालगांव मंडी के सेक्रटरी ने बताया कि जो प्याज का भंडार किया था वह आधा खराब हो चुका है। इसके बाद टमाटर की सप्लाई में कमी आ रही है।
सरकारी अधिकारी ने कहा, सरकार प्याज की डिमांड और सप्लाई पर नजर रख रही है। प्याज ही नहीं पूरे देश में 22 जरूरी सामान पर सरकार की नजर है। चिंता की कोई बात नहीं है। सरकार के पास अच्छा भंडार है। समय आने पर सप्लाई बढ़ाई जाएगी। प्याज के व्यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बार सर्दियों की फसल में सालाना मांग की 70 फीसदी पैदावार हुई थी।
बता दें कि बीते चार महीने से प्याज की कीमतें स्थिर हैं। हालांकि अगस्त और सितंबर परेशानी वाला होता है। अक्टूबर में अब प्याज की अगली फसल आ जाएगी। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस समय आम तौर पर प्याज ती कीमतें 25 रुपये प्रति किलो है। हालांकि बाजार की बात करें तो अच्छा प्याज 30 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। एक जानकार ने कहा कि इस बार फरवरी में तापमान बढ़ने की वजह से प्याज जल्दी तैयार हो गया था। हालांकि इस रखने का समय कम हो गया। इस वजह से प्याज की कमी हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button