नर्मदापुरम में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

संस्थाओं को समृद्ध करने के लिए विश्वविद्यालय दृढ़ संकल्पित : कुलपति प्रो केजी सुरेश
दादा माखलनाल चतुर्वेदी जी के छायाचित्र लगाना अब सभी केंद्रों के लिए अनिवार्य,
नर्मदापुरम/भोपाल । माखललाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा संबंध अध्ययन संस्थाओं के लिए नर्मदापुरम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने कहा कि संबंध अध्ययन संस्थाओं को समृद्ध करने के लिए विश्वविद्यालय दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने इस अवसर पर दादा माखलनाल चतुर्वेदी जी के छायाचित्र का अनावरण किया और निर्देशित किया कि सभी अध्ययन केंद्र छायाचित्र को अनिवार्य रूप से लगाएं।
कुलपति प्रो सुरेश ने कहा कि दादा माखलनाल जी नर्मदापुरम जिले में ही जन्मे हैं और उनकी पुण्याई से ही दो कमरों से शुरु हुआ विश्वविद्यालय भोपाल के बिशनखेडी में 50 एकड़ भूमि में भव्य परिसर और तीन अन्य परिसरों में तब्दील हो चुका है। नर्मदापुरम संभाग के 60 से अधिक संबंध अध्ययन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो सुरेश ने कहा कि आप हमारी पहचान हैं। प्रो सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय में परीक्षा समय पर होती है और परिणाम भी समय पर आता है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रथम प्राथमिकता विश्वविद्यालय के सवा लाख छात्र और संबंध अध्ययन संस्थाए हैं। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेई, निदेशक डॉ. बबीता अग्रवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश पाठक, विशेष अधिकारी डॉ. अरुण कुमार खोबरे, सहायक कुलसचिव विवेक शाक्य एवं एएसआई विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।