राष्ट्वीर दुर्गादास जी की 385 वी जयंती पर संगठन बंटेगा बेलपत्र के पौधे, बच्चो को कापियां और महिलाओं को साडिया

bhopal । राठौर क्षत्रिय समाज न्यू भोपाल, राठौर एकता मंच एवं राठौर संघ भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में प्रेम नारायण राठौर और कमलेश राठौर की अध्यक्षता में राठौर क्षत्रिय समाज न्यूभोपाल के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई । बैठक में राठौर क्षत्रिय समाज न्यू भोपाल के अध्यक्ष अनूप राठौर , महामंत्री रमेश राठौर ने बताया कि 13 अगस्त 2023 को राष्ट्वीर दुर्गादास की 385 वीं जयंती है , राठौर समाज के गौरव राष्ट्रवीर दुर्गादास जयंती मनाने की रुपरेखा बनाने के लिये आज राठौर क्षत्रिय समाज न्यू भोपाल के द्वारा शास्त्री नगर जवाहर चौक स्थित समिति के कार्यालय में बैठक रखी गई थी । उपरोक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्वीर दुर्गादास राठौर जी की 385 वी की जयंती 1000 हजार बेलपत्र के पौधे समाज के लोगों को बाँटेंगें, स्कूल के बच्चो को कॉपी किताबे बाटेंगे, और जरुरत मंद महिलाओं को साडिया भी बाटेंगे । और इसी दिन पौधारोपण भी किया जायेगा तथा रात को दीपावली की तरह राठौर क्षत्रिय समाज के लोग दीप प्रज्वल करेंगे , तथा 11 नम्बर स्थित राष्ट्रवीर दुर्गादास जी की मूर्ति पर दोपहर 1 बजे माल्यापर्ण किया जायेगा बैठक में , राठौर एकता मंच के अध्यक्ष प्रेम नारायन राठौर, तलैया राठौर संघ भोपाल के अध्यक्ष मुकेश राठौर भंडारी, महामंत्री दिनेश राठौर , वरिष्ठ मार्गदर्शक भरत राठौर, रघुनंदन राठौर ,नंद किशोर राठौर , पूर्व पार्षद विष्णु राठौर, श्रीमती वीणा राठौर , कमलेश राठौर , अरविन्द राठौर , एस.एस. राठौर, सी के राठौर , महेन्द्र राठौर , सुरेन्द्र राठौर , आर एन राठौर , (संजय ) सोनू राठौर , गोपाल राठौर , बहादूर राठौर , बंटी राठौर, शिवम राठौर , अन्नू राठौर , अजय राठौर , संतोष राठौर , प्रमोद राठौर सहित बडी़ संख्या में राठौर बंधु उपस्थित थे ।