On not giving mobile to family members : आठवीं की छात्रा ने जहर खाया, मौत

टीचर ने की थी मोबाइल चलाने की शिकायत
भोपाल । बैरसिया थाना इलाके में रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा ने मंगलवार देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार वालो को हादसे की जानकारी लगी और वह उसे तुंरत ही इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ अगली सुबह उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि छात्रा को अधिक मोबाइल चलाने की आदत थी, जिसे लेकर उसकी टीचर पर परिजनो से शिकायत की थी, इसके बाद परिवार वालो ने उसे मोबाइल देने से मना कर दिया था। हालांकि पुलिस का कहना है की जॉच पूरी होने पर ही खुदकुशी के सही कारणो का खुलासा हो सकेगा। थाना पुलिस के अनुसार ग्राम भैसोंदा में रहने वाली 13 वर्षीय अंजली दांगी पिता स्वर्गीय धर्मेंद्र दांगी कान्वेंट स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। वह पढ़ने में होशियार थी, साथ ही उसे मोबाइल चलाने की अधिक आदत थी, अपनी इस आदत के कारण वह मोबाइल लेकर स्कूल भी जाने लगी थी। स्कूल टीचर ने छात्रा के परिवार वालो से इसकी शिकायत करते हुए स्कूल में मोबाइल लेकर आने पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद परिवार वालो ने अंजली से उसका मोबाइल लेकर घर में छिपाकर रख दिया था। इसके बाद से अंजली काफी चुप रहने लगी थी। छात्रा के ताऊ बहादुर सिंह ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात वह मंदिर में चल रहे धार्मिक आयोजन में शामिल होने गये थे। रात करीब एक बजे जब वह वापस घर लौटे तो उन्हें अंजली उल्टियां करती दिखाई दी। उसकी उल्टियों में उन्हें जहरीले पदार्थ की दुर्गधं आने पर वह तत्काल ही अंजली को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरसिया लेकर पहुंचे। वहॉ छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने अंजली को भोपाल रेफर कर दिया। एंबुलेंस की मदद से परिवार वाले अंजली को लेकर भोपाल के निजी अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई आखिरकार सुबह के समय उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बताया की छात्रा की हालत ठीक न होने के कारण उसके मृत्यू-पूर्व बयान दर्ज नहीं किये जा सके थे। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।