
New Dehli : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। अब राहुल को वही सरकारी बंगला आवंटित कर दिया गया है जिसमें वह सांसदी जाने से पहले रहते थे। यानी आने वाले कुछ दिनों में राहुल 12 तुगलक लेन वाले बंगले में ही रहेंगे।
बता दें कि लोकसभा की हाउस सीमिति द्वारा राहुल की सदस्यता बहाल होने के बाद मंगलवार को उनको पुराना सरकारी आवास 12 तुगलक लेन का बंगला आवंटित कर दिया गया है। मंगलवार को जब मीडिया ने उनसे बंगला मिलने के बाबत सवाल पूछा तो राहुल गांधी ने कहा कि, पूरा हिंदुस्तान मेरा घर है।
19 साल ये यही था राहुल गांधी का घर
12, तुगलक लेन बंगले से राहुल गांधी की खास यादें जुड़ी हैं। वह बतौर सांसद बीते 19 साल से इसी बंगले में रह रहे थे। बंगाला खाली करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है।