Madhya Pradesh

स्थाई कर्मियों का 20 अगस्त को भोपाल में डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन

कर्मचारी मंच ने बैठक में निर्णय गया लिया
Bhopal Employees news : मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश भर के शासकीय एवं अर्ध शासकीय विभागों में कार्यरत हजारों स्थाई कर्मी प्रदेश के कोने-कोने से 20 अगस्त 2023 को भोपाल पहुंचेंगे तथा अंबेडकर जयंती मैदान तुलसी नगर भोपाल में डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन करेंगे

एवं अपनी सातवें वेतनमान का लाभ देने अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने विनियमित के स्थान पर नियमित नियुक्ति देने नाम के समर्थन में प्रांत व्यापी आंदोलन करेंगे यह निर्णय आज मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच की प्रांतीय कार्यालय 12 दफ्तर जवाहर चौक भोपाल में संपन्न हुई बैठक में लिया गया है बैठक अशोक पांडे सुनील पाठक श्याम बिहारी सिंह सत्येंद्र पांडे श्याम लाल विश्वकर्मा लव प्रकाश पाराशर आदि ने संबोधित किया बैठक में सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राज्य सरकार ने स्थाई कर्मियों की मांग पर सातवें वेतनमान का लाभ देने एवं अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने का प्रस्ताव 6 माह पहले तैयार करा लिया था लेकिन उसे आज तक मंजूरी नहीं दी गई राज्य सरकार ने रोजगार सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं संविदा कर्मचारियों पंचायत सचिव एवं आशा उषा कार्यकर्ताओं कि मांगों को पंचायत आयोजित करके मंजरी प्रधान कर दी है लेकिन स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान एवं अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग के विषय पर आज तक पंचायत बुलाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने नहीं करी है सरकार ने जब स्थाई कर्मियों को वर्ष 2016 में विनियमित किया था तब वादा किया था कि 1 वर्ष में सभी विनियमित स्थाई कर्मियों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित नियुक्ति दी जाएगी लेकिन 7 वर्ष निकल जाने के बावजूद भी सरकार ने एक भी विनियमित स्थाई कर्मियों को नियमित नहीं किया है और ना ही सातवें वेतनमान का लाभ दिया है जिस कारण स्थाई कर्मियों मैं भयंकर असंतोष व्याप्त है स्थाई कर्मियों ने आज प्रस्ताव पारित करके भोपाल में 20 अगस्त 2023 को प्रांत व्यापी डेरा डालकर घेरा डालोआंदोलन करने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button