एंबुलेंस की चपेट में आकर वृद्ध की मौत
Bhopal accident deth : मिसरोद थाना इलाके में स्थित सुरेंद्र लैंडमार्क के सामने गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे बीआरटीएस में चल रही निजी हॉस्पिटल की तेज रफ्तार एंबुलेंस ने पैदल कॉरिडोर पार कर रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी। हादसे में वृद्ध एंबुलेंस के अगले हिस्से में फंस गए लेकिन चालक ने वैन नहीं रोकी और करीब 50 फीट उन्हें घसीटता हुआ ले गया। बाद में नाजूक हालते में बुजुर्ग को इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद से पुलिस उनकी शिनाख्ती के प्रयास कर रही थी। शुक्रवार सुबह उनकी पहचान जुटाते हुए पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। मृतक सुरेंद्र लैंडमार्क में मेडिकल स्टोर में काम करने वाले अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गये। जानकारी के दाना पानी रोड, ईश्वर नगर, ई-6 शाहपुरा में रहने वाले 63 वर्षीय गोकुल प्रसाद मीणा पिता शोभाराम मीणा सुरेंद्र लैंडमार्क में एक मेडिकल स्टोर में काम करने वाले अपने रिश्तेदार से मिलने गये थे। दोपहर के समय वह वापस लौटते समय बीआरटीएस लेन पार कर रहे थे। उसी दौरान भोपाल से मंडीदीप की तरफ बीआरटीएस में जा रही होशंगाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल की तेज रफ्तार एंबुलेंस के चालक ने उन्हें टक्कर मारते हुए उन्हें काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। सूचना मिलने पर पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक गुस्साये लोगो ने वैन (एंबुलेंस) के कांच तोड़ दिए थे। घायल वृद्ध को 108 एंबुलेंस की मदद से एम्स पहुंचाया गया, वहां शुरुआती चेकअप के बाद ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तलाशी के दौरान मृतक के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला था, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। बताया गया है कि हादसे के समय एंबुलेंस ड्राइवर नशे की हालत में था, वही उसके अलावा उसकी परिचित महिला मौजूद थी। शुक्रवार सुबह परिवार वालो को हादसे की जानकारी लगी जिसके बाद वे मर्चूरी पहुंचे। वहॉ शव की पहचान करने के बाद पुलिस ने पीएम के बाद शव परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।