Featured

चैंबर का ढक्कन खुला रहने से हुई थी वृद्व की मौत, नगर निगम के खिलाफ केस दर्ज

भोपाल । बैरागढ़ इलाके में रोड पर खुले चैम्बर के कारण दुर्घटना का शिकार हुए शासकीय विभाग से असिस्टेंट डायरेक्टर के पद से रिटायर्ड वृद्व की मौत के मामले में तीन साल की जॉच के बाद पुलिस ने नगर निगम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला कायम किया है। तीन साल चली जांच के के बाद पता चला कि चैम्बर का ढक्कन नगर निगम के किसी कर्मचारी की लापरवाही के कारण खुला हुआ था, जो इस जानलेवा घटना का कारण बन गया।

थाना पुलिस ने बताया कि वेटरनरी अस्पताल के पीछे बैरागढ़ में रहने वाले 72 वर्षीय एमएल जैन शासकीय विभाग से असिस्टेंट डायरेक्टर के पद से रिटायर हुए थे। तीन साल पहले 10 नवंबर 2020 को अपने दो पहिया वाहन से दर्शन के लिये इलाके के वनट्री हिल्स में स्थित जैन मंदिर गए थे। शाम के समय वापस लौटते समय भारतीय स्टेट बैंक के पास मेन रोड पर खुले पड़े चैम्बर में वाहन समेत गिरकर वो गंभीर रुप से घायल हो गए थे। वृद्व को परिवार वालो ने उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मौत हो गई थी। मर्ग जांच के दौरान परिवार वालों ने अपने बयानो ने नगर निगम पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे। लंबी जॉच के बाद आखिरकार पुलिस ने नगर निगम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि निगम के किस कर्मचारी की लापरवाही से चैम्बर खुला रह गया था। पुलिस अब आगे की जॉच कर रही है।

Related Articles

Back to top button