कांग्रेस भाजपा के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप::
इन्दौर । विधानसभा चुनाव के चलते गर्मा रहे शहर के चुनावी माहौल में उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण निर्मित हो गई जब देशभर में चर्चित हो रहे इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर कुछ आपत्तिजनक बैनर पोस्टर लगे दिखाई दिए। इन बैनर पोस्टरों पर लिखा हुआ है- पंजाब में आतंकवाद के जन्मदाता कमलनाथ क्या मुख्यमंत्री बनने लायक हैं? मध्यप्रदेश युवा मंच संस्था के नाम लिखे ये बैनर पोस्टर देर रात अज्ञात लोगों द्वारा लगाए गए हैं ऐसा बताया जा रहा है। कांग्रेस ने इन पर आपत्ति जताई है और इन्दौर के राजनीतिक हलकों में इन पर सियासत शुरू हो गई है। पोस्टर्स को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आरोपों को निराधार बताया है। हालांकि कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते चुनाव आयोग (ईसी) में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद नगर निगम के रिमूवल दस्ते ने इन आपत्तिजनक पोस्टर बैनरों को हटा दिया।
कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को शिकायत और उसके बाद निगम कार्यवाही में इन आपत्तिजनक पोस्टर बैनर हटाने के बाद कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा कि इंदौर-1 विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा, जिन्हें कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, ने मिलकर शहर के बड़ा गणपति क्षेत्र में यह पोस्टर लगाया। इस इलाके में एक पुलिस चेकिंग प्वाइंट भी है, लेकिन यहां रात में लगभग 3 बजे पोस्टर लगाया गया है। हमने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस सचिव ने इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्र में अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग करते हुए कहा कि इंदौर-1 विधानसभा सीट को संवेदनशील घोषित किया जाना चाहिए।
कांग्रेस सचिव के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गंदी राजनीति में विश्वास नहीं करती है। हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ते हैं। कांग्रेस इस तरह की गंदी राजनीति कर रही है। यह कांग्रेस की गुटबाजी है। उन्होंने ऐसे पोस्टर लटकाए हैं और भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की है। कांग्रेस में कई समूह हैं जिन्हें टिकट नहीं मिला। उन्होंने ऐसे पोस्टर लगाए हैं और भाजपा को बदनाम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक नकली नेता है राकेश सिंह यादव। वह हमेशा झूठ बोलते हैं और उनकी अपनी पार्टी उनकी धोखाधड़ी से नाराज है। अब वह आरोप लगा रहे हैं कि कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सलूजा ने ये पोस्टर लगाए हैं। आजकल सीसीटीवी का युग है। फुटेज जारी की जाएगी और सबूत भी मिलेंगे। मैं अपने घर पर सो रहा था जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। भाजपा नेता ने आगे कहा कि हालांकि यह सच है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के जनक के रूप में कमल नाथ का नाम सामने आता है और पोस्टर पर जो कुछ भी लिखा गया है वह सही है। प्रियंका गांधी भी आज इसी इलाके में रोड शो करने आ रही हैं और यह कांग्रेस की कमल नाथ को बदनाम करने की साजिश है। सलुजा ने कहा कि कई लोगों की नजर कमलनाथ के पद पर है। यह उनका ही काम है।