Featured

नीली फिल्मों में खोए रहते हैं नीतीश कुमार: मनोज तिवारी

नई दिल्ली। भरे सदन में विवादित बयान देने के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौतरफा घिर गए हैं। तमाम राजनैतिक दलों ने उनके बयान की निंदा की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी उनके खिलाफ बेहद आक्रामक है। दिल्ली से भाजपा के सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने यहां तक कह दिया है कि नीतीश कुमार रात को गंदी फिल्में देखते हैं।

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से भाजपा के सांसद पार्टी के प्रचार के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे हैं। भोपाल में उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा, हमने 2004 से नीतीश कुमार का समर्थन करना शुरू किया था। उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक कलाकार के रूप में भी मैंने उनके लिए प्रचार किया था, जंगलराज हटाना था। जब वह बीजेपी का साथ छोड़कर गए तब भी बात आती थी तो मैं कहता था कि छोड़ो उनके खिलाफ नहीं बोलूंगा। लेकिन सदन के फ्लोर पर जिस तरह उन्होंने महिलाओं, माताओं-बहनों के लिए अमर्यादित बात कही, उसे सुनकर लगता है कि वह रात को कोई गंदी फिल्में देखकर सो रहे, जाग रहे हैं। सदन की मर्यादा को तार-तार कर दिया।

सांसद ने कहा, महिलाओं के हिमायती होते थे आप। जो शब्द जो हाथों के इशारे, मैं पहली बार यह बोलने को विवश हूं कि नीतीश जी का राजद के साथ जाने के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। अब ये नीतीश कुमार जी वो नीतीश कुमार नहीं हैं जो बीजेपी के साथ थे। उन्होंने कहा, बिहारी होने के नाते मैं जहां भी जाता हूं कहता था कि हम आर्यभट्ट वाले बिहारी हैं, शेरशाह वाले बिहारी हैं, मगध साम्राज्य वाले बिहारी हैं, मंडन मिश्र वाले बिहारी हैं, विद्यापति वाले बिहारी हैं, आज बिहार का वह नेता जिसने कई बार गौरवान्वित किया, वह ऐसा मानसिक संतुलन खोएगा, मैंने कभी अपेक्षा नहीं की थी। यह पूछे जाने पर कि नीतीश तो माफी मांग चुके हैं, भाजपा सांसद ने कहा कि इससे उनकी मानसिकता नहीं बदल जाएगी। उन्होंने कहा, क्या करेंगे माफी मांगकर, क्या वो बयान किसी नशे में दिया हुआ है। माफी मांगकर भी आपकी मानसिकता तो नहीं बदल सकती है ना, जो आपने बात की, जो आपने इशारे किए।

Related Articles

Back to top button