
निसान ने ऑल-न्यू निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट की सभी बुकिंग्स पर 30 नवंबर तक की आमंत्रण कीमत की पेशकश
• बिग, बोल्ड, ब्युटिफुल मैगनाइट मैगनाइट EZ-शिफ्ट को 10 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था, सभी बुकिंग्स पर स्पेशल आमंत्रण कीमत 30 नवंबर तक लागू
• स्मूद और एफिशिएंट ड्राइविंग अनुभव के लिए डुअल ड्राइविंग मोड और इंटेलीजेंट क्रीप फंक्शन की पेशकश
• XE, XL, XV, XV प्रीमियम वेरिएंट्स तथा हाल में लॉन्च निसान मैगनाइट KURO स्पेशल एडिशन में उपलब्ध
गुरुग्राम : निसान मोटर इंडिया (NMIPL) ने ऑल-न्यू निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) की सभी बुकिंग्स पर 30 नवंबर तक की आमंत्रण कीमत की घोषणा की है। ऑल-न्यू निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट की टेस्ट ड्राइव और नई बुकिंग्स करवाने वाले सभी ग्राहकों को इस आमंत्रण कीमत का लाभ मिलेगा। कुल ₹6,49,900 की आकर्षक कीमत पर 10 अक्टूबर, 2023 को लॉन्च की गई मैगनाइट मैगनाइट EZ-शिफ्ट को 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया गया जो क्लच-मुक्त आसान ड्राइविंग की सुविधा देती है और एसयूवी, सेडान तथा हैचबैक सेग्मेंट में सर्वाधिक किफायती AMT है।
साथ ही, इसमें है डुअल ड्राइविंग मोड, इंटेलीजेंट क्रीप फंक्शन, एंटी-स्टॉल और किक डाउन फीचर्स जो आपको स्मूद और एफिशिएंट ड्राइव अनुभव प्रदान करते हैं। निसान मैगनाइट 1.0 लीटर नैचुरली एस्पायरेटेड इंजन की बदौलत मैनुअल वेरिएंट के मामले में 19.35 kmpl और EZ-शिफ्ट वेरिएंट में 19.70 kmpl की माइलेज मिलती है।
मैगनाइट EZ-शिफ्ट XE, XL, XV, XV प्रीमियम वेरिएंट्स तथा हाल में लॉन्च निसान मैगनाइट KURO स्पेशल एडिशन में उपलब्ध है। मैगनाइट EZ-शिफ्ट को ब्लू ओर ब्लैक कलर के डुअल टोन में भी पेश किया गया है।
निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट की पेशकश के साथ ही, निसान मैगनाइट फैमिली में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पायरेटेड इंजन में मैनुअल और EZ-शिफ्ट तथा 1.0 लीटर टर्बो इंजन में मैनुअल और CVT समेत चार पावरट्रेन विकल्प उपलब्ध हैं।
मैगनाइट ने B-SUV सेगमेंट में भारत की मनपसंद एसयूवी के तौर पर अपनी साख बना ली है। दिसंबर 2020 में लॉन्च, मैगनाइ निसान मोटर इंडिया की ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ सोच दर्शाती है, जिसका डिजाइन जापान में और निर्माण भारत में किया गया है। बिग, बोल्ड, ब्युटिफुल निसान मैगनाइट कार को दुनियाभर के 15 ग्लोबल मार्केट्स में निर्यात किया जाता है जिनमें सेशेल्स, बांग्लादेश, उगांडा तथा ब्रुनई भी शामिल हैं जहां इसे हाल में लॉन्च किया गया है।
हाल के वर्षों में, निसान इंडिया ने अपने प्राथमिक निर्यात बाजार को यूरोप से हटाकर पश्चिम एशियाई देशों जैसे सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बाहरीन और कुवैत में शिफ्ट किया है।
प्री-बुकिंग की सुविधा अब देशभर में निसान की सभी डीलरशिप के अलावा निसान की वेबसाइट https://book.nissan.in/ पर शुरू हो गई है।