NIA raid : भोपाल में एनआईए ने फिर रेड मार कई लोगो को हिरासत में लिया

अलसुबह की गई कार्यवाही, लोकल पुलिस को नहीं लगी भनक, एक महिला भी हिरासत में
छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार व्यक्ति से मिले सुरागो के बाद की गई कार्यवाही
Bhopal news NIA raid : नेशनल इंवेस्टीगेशनराष्ट्रीय एंजेसी ( राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण, एनआइए) ने एक बार फिर राजधानी भोपाल के अनेक स्थानो पर रेड मारते हुए महिला सहित कई सदेंहियो को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार एनआईए को दिल्ली में दर्ज एक पुराने मामले से जुड़े संदिग्धों के भोपाल में छिपे होने की सूचना मिली थी। यह इनपुट मामले के एक अन्य आरोपी से हुई पूछताछ में मिला था, जो छत्तीसगढ़ से जुड़ा है। टीम इसी आरोपी को लेकर देर रात भोपाल पहुंची थी। हालांकि, अभी एजेंसी की तरफ से इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। इस आधार पर रविवार अलसुबह करीब चार बजे एनआईए की टीम ने दबिश दी। शुरुआती जानकारी के अनुसार टीम ने पुराने शहर के अशोकागार्डन, ऐशबाग, जहांगीराबाद, पीजीबीटी कॉलेज इलाके में छापेमारी करते हुए महिला सहित आठ लोगो को हिरासत में लिया है। इन सभी को एनआइए की टीम अज्ञात स्थान पर ले गई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाइ के दौरान एनआइए की टीम ने स्थानीय पुलिस की भी मदद नहीं ली। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में रायपुर और दिल्ली की एनआइए की टीम शामिल है। खबर लिखे जाने तक फिलहाल एनआइए ने प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों को इस कार्रवाई को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। लोकल सूत्रो के अनुसार टीम ने भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में छापामार कार्रवाई करते हुए महिला समीना और उसके देवर शोएब और महिला के जीजा मुजाहिद को हिरासत में लिया है। समीना और उसका परिवार यहां पिछले डेढ़ साल से यहॉ किराए से रहता है। सूत्र बताते है की मुख्य रुप से समीना एनआईए की राडार पर थी, जो दवा बनाकर ऑनलाइन सेल करने का काम करती थी। जहॉगिराबाद इलाके के बैंक कालोनी से टीम ने नवेद नामक युवक और शाहजहॉनाबाद इलाके में पुरानी अदालत के पास से भी एक युवक को हिरासत में लिया है, वहीं पीजीबीटी कॉलेज इलाके से भी एनआईए ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिसका नाम अकबर बताया गया है। सूत्र बताते है कि अकबर मूल रुप से दिल्ली का रहने वाला है, जो अपनी पत्नि के साथ यहॉ किराये से रहकर ऑनलाइन काम करता है। गौरतलब है की इसी साल मई में जांच एजेंसी ने भोपाल और हैदराबाद में छापामार कार्रवाई कर 16 आरोपियो को गिरफ्तार किया था।