
नई दिल्ली । पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर नया फीचर लांच करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस फीचर के आने से अब कुछ सेकंड्स के वीडियो की जगह पूरी फिल्म ही अपलोड की जा सकेगी। गौरतलब है कि ट्वीटर आए दिन अपनी नई टर्म्स और कंडीशन को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इसी कड़ी में ट्विटर के मालिक एलन मस्क यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश करने जा रहे हैं। ट्विटर का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह नया अपडेट काम का हो सकता है।
दरअसल बहुत जल्द यूजर्स को ट्विटर पर लंबी अवधि के वीडियो पोस्ट करने की सुविधा मिलने जा रही है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ट्विटर यूजर्स के लिए यह सुविधा नए अपडेट्स के साथ लाई जा सकती है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए इस फीचर को लाए जाने की बात पर मुहर लगाई है।
दरअसल एलन मस्क ने अमेरिकन कॉमेडियन और पॉडकास्टर दिओ वॉन के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लंबी अवधि के वीडियो पोस्ट किए जाने को लेकर अपनी हामी भरी है। मस्क ने दिओ वॉन के एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए एक कैप्शन में लिखा है कि ट्विटर पर कॉमेडी लीगल है।
इस पर एक ट्विटर यूजर ने रिप्लाई किया कि ट्विटर पर 3 घंटे से ज्यादा के पॉडकास्ट वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलनी चाहिए। इस ट्वीट पर एलन मस्क ने जवाब दिया, नया फीचर लाया जा रहा है। वॉन ने भी मस्क के इस रिप्लाई पर जवाब देते हुए मस्क को थैंक्यू बोला है और उन्हें इस तरह के फीचर लाए जाने की सूचना देने के लिए भी कहा है।