भोपाल । ऑल इंडिया वायु सैनिक कैंप बैंगलोर मे 23 सितंबर 2023 से प्रारंभ हो रहा है। जिस मे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 38 एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स कठिन परिश्रम और चयन प्रक्रिया को पार कर के भाग लेने जारहे है।मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल एके महाजन तथा भोपाल एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अजीत सिंह ने टीम की तैयारियों का निरीक्षण किया और कैडेट्स को प्रदेश का नाम रोशन करने को प्रोत्साहित किया।
इस टीम को तैयार करने मे ग्रुप कैप्टन आरएस जाधव,ग्रुप कैप्टन परविंदर सिंह और 2 एमपी एयर स्क्वाड्रन के सभी स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया है।
यह टीम आज 21 सितंंबर 2023 बंगलौर के लिया प्रस्थान कर गई।