National

हाईवे के सफर में जंगल सफारी का मिलेगा मुफ्त में मजा

नई दिल्‍ली । दिल्‍ली के करीब इस तरह के एक हाईवे तैयार हो रहा है। जहां पर ऊपर उड़ते बादल और नीचे गुजरता हाथियों का झुंड दिखेगा। सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय वाइल्‍ड लाइफ कॉरिडोर बना रहा है। यह कॉरिडोर दिल्‍ली से शुरू होकर देहरादून तक जाएगा। यहां पर ऊपर से वाहन गुजरेंगे और नीचे हाथियों का झुंड, अन्‍य जानवर गुजरेंगे। यह हाईवे इसी वर्ष शुरू हो रहा है।
शिवालिक फारेस्‍ट डिवीजन उत्‍तर प्रदेश और देहरादून फारेस्‍ट डिजीवन उत्‍तराखंड दोनों के करीब होगा। इसमें दो एलीफैन्‍ट अंडरपास बन रहे है जिसकी लंबाई 200 मीटर है। वहीं जानवरों के लिए 6 अंडरपास बनाए जा रहे हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार जल्द ही माधव नेशनल पार्क और रातापानी अभ्यारण में एनिमल अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके अलावा ऐसे स्थान भी चिन्हित किए जा रहे हैं, जहां पर जानवरों का एक ओर से दूसरी ओर आना-जाना अधिक होता है, जो हादसे की वजह बनते हैं। जिन स्थानों पर एनिमल अंडर पास बनाए जाएंगे, इनकी ऊंचाई 5 मीटर तक रखी जाएगी, जिससे बड़े जानवर भी निकल सकें।
एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार यह कॉरिडोर उत्‍तराखंड में बनेगा, जो राजाजी नेशनल पार्क से जुड़ा होगा। यह 12 किमी लंबा होगा, जो एशिया का सबसे लंबा वाइल्‍ड लाइफ कॉरिडोर होगा। यह कॉरिडोर मोहंड से शुरू होकर दातकाली मंदिर तक जाएगा। यह दिल्‍ली देहरादून एक्‍सप्रेसवे का अंतिम हिस्‍सा जो गणेशपुर से अशारोही (19।785 किमी है) के मध्‍य पड़ेगा। यह एनएच 307 स्थित है। कुल मिलाकर गर्मियों की छुट्टियों में लोग अपनी रुचि के अनुसार घूमने का प्‍लान बनाते हैं। कोई पहाड़, कोई समुद्र किनारे तो कोई जंगल सफारी जाते हैं। भविष्‍य में जंगल सफारी घूमने वाले लोगों को अलग से जाने की जरूरत नहीं होगी। हाईवे में चलते हुए लोग इसका आनंद ले सकेंगे।

Related Articles